Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गायत्री शक्ति पीठ गुना पर मातृ शक्ति अखंड दीप संवर्धन यात्रा के लिए गायत्री परिवार का प्रशिक्षण हुआ आयोजित

 सुदर्शन टुडे गुना

गुना अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आज गायत्री शक्ति पीठ गुना पर मातृ शक्ति ,अखंड दीप जन्म शताब्दि श्रद्धा सवंर्धन यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन आदरणीय श्री आर. के. गुप्ता एवं श्री वीरकेश्वर भाई साहब एवं गुना उपजोन प्रभारी श्री महेश जी केवट जी के मार्गदर्शन में रखा गया है जिले की सभी गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी से एवं महिला मण्डल युवा प्रकोष्ठ एवं सक्रिय परिजन समालित हुए इस कार्यशाला में आदरणीय आर. के. गुप्ता ने मातृ शक्ति ,अखंड दीप जन्म शताब्दि श्रद्धा सवंर्धन यात्रा की तैयारियों के बारे में वताया गया और श्री वीरकेश्वर भाई साहब ने यात्रा अवधारणा एवं उदेश्य के सम्पूर्ण कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया उपजोन प्रभारी श्री महेश जी केवट द्वारा यात्रा कैसे प्राम्भ करे उसके वारे में जानकारी दी गई साथ ही जिला समन्वयक श्री जी.एस कुशवाह द्वारा गुना की अवतक की गई कार्य की जानकारी के बारे में वताया गया गायत्री परिवार के सुनील सेन ने वताया कि मातृ शक्ति अखंड दीप संवर्धन यात्रा 14 जनवरी से 17 अप्रैल रामनवनी तक गुना जिले के सम्पूर्ण ग्राम पंचयतो उप यात्रा निकाली जानी है l.शक्ति कलश सभी तहसील से पधारे परिजनों को दीये गये परिक्षण एवं कार्यशाला में गायत्री शक्ति पीठ आरोन, गायत्री परिवार कुम्भराज,गायत्री परिवार राधोगड़.गुना के समस्त महिला मण्डल युवा प्रकोष्ठ एवं सक्रिय परिजन जिसमे उपस्थिति रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन एवं आभार व्यक्त श्री नारारयण प्रसाद शर्मा जी वरिष्ठ एवं गायत्री परिवार के संरक्षक द्वारा किया गया

Related posts

राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम 

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने यातायात सप्ताह जागरुकता अभियान के तहत रैली निकालकर कस्बा राजपुर कि जनता को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया जागरुक

asmitakushwaha

पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में पुलिस बल एवं एसपीओ को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

asmitakushwaha

तहसील कार्यालय के अंदर भरता बाटी बनाने बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

Ravi Sahu

।। म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 03 नवम्बर 2022 को गतिविधियां आयोजित की गई तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का शुभारंभ किया गया ।।

Ravi Sahu

नगर रामानुजगंज के जेल रोड कि सड़कों पर उड़ते धूल के गुबार, लोगों को कर रहे बीमार

Ravi Sahu

Leave a Comment