Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

तहसील कार्यालय के अंदर भरता बाटी बनाने बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

 

 

संजय गुप्ता गाडरवारा

गाडरवारा के पास पचामा धान खरीदी केंद्र संचालित करने की मांग को लेकर आज किसानों ने तहसील कार्यालय में आटा दाल चावल लकड़ी कंडे लेकर डेरा डालने की तैयारी से तहसील कार्यालय में पहुंचे

किसानों ने तहसील कार्यालय के गेट के सामने आग जलाकर भरता बाटी बनाकर किया अनोखा प्रदर्शन किया मध्य प्रदेश किसान सभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है था

एसडीएम कार्यालय के गेट पर बनाने की कोशिश की भरता भाटी ग्राम पचामा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यालय में कंडा जलाकर बाटी भरता बनाने की तैयारी कर डेरा डाल रहे थे अपनी मांगों को लेकर

किसानों का कहना था जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम लोग यहीं पर बाटी भर्ता बनाकर

धरना देंगे

किसानों की मांग है धान बेचने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है प्रतिवर्ष पचामा केंद्र रहा है

गाडरवारा एसडीएम सृष्टि देशमुख ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए किसानों से बातचीत कर उनको समझाया गया किसानों को बताया गया कि आप अपनी सुविधा अनुसार, धान बेच सकते हैं जिससे आपको कोई परेशानी ना हो

गाडरवारा एसडीएम सृष्टि देशमुख ने कहा धान का उपार्जन है पचामा के किसान यहां पर उपस्थित थे किसानों का कहना है पचामा में धान का केंद्र बनाया जाए

नए नियम आए हैं जो गोदाम है वहीं पर धान की खरीदी की जावे

पिछली बार निजी भूमि में धान खरीदी हुई थी ट्रक फंसने के कारण समस्याएं आई थी किसानों से कोई बाध्यता नहीं है किसान अपने मोबाइल से स्लाड बुक कर सकते हैं किसान किसी भी गोदाम में अपनी सुविधानुसार धान बेच सकते हैं

Related posts

उर्स सलामी बुरहानी मेहमूदी में जुटेंगे देशभर के हजारों ज़ायरीन 

Ravi Sahu

दतिया जिला सलाहकार समिति/ मोनिटरिंग समिति पीसी-पीएनडीटी बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

Ravi Sahu

यह युद्ध का समय नहीं है यह मानव जाति को बचाने का समय है प्रधानमंत्री जी ने एक आदर्श परंपरा स्थापित की-केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल

Ravi Sahu

बमोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल ने दिया जीत का श्रेय बमोरी विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को

Ravi Sahu

अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स कार्यकारिणी का हुआ गठन डॉ. उपाध्याय को बनाया अध्यक्ष, डॉ. गुप्ता होंगे सचिव

Ravi Sahu

Leave a Comment