Sudarshan Today
khargon

खरीफ विपणन वर्ष में मोटे अनाज का समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई प्रारंभ

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मोटा अनाज (ज्वार) के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में केंद्र बनाए गए थे। गुरुवार को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोहर सिंह ठाकुर ने भीकनगांव में ज्वार उपार्जन केंद्र का भ्रमण कर शुभारंभ किया गया। आपूर्ति अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि केंद्रों पर उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर ज्वार का उपार्जन मूल्य 2990 रू. मालदण्डी एवं ज्वार हाईब्रिड 2970 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गुरुवार से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके अलावा श्री ठाकुर ने ज्वार उपार्जन केंद्र करही एवं नान के प्रदाय केंद्र बंजारी का भी भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि यहां 2 ट्रक गेहूं की आवक हुई है। शुक्रवार से प्रदाय करने के निर्देश दिए है। केन्द्रों पर कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 05 दिवस सोमवार से शुक्रवार किया जाना है। जिले में मोटा अनाज (ज्वार) उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण गया है। इनमें उपार्जन केन्द्र श्री विनायक वेयर हाउस भीकनगांव खरीदी स्थल विपणन सहकारी मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव तथा उपार्जन केन्द्र से मेप किसान 257 एवं उपार्जन केन्द्र जनहित विपणन सहकारी संस्था करही खरीदी के लिए खण्डेलवाल हाउस करही एवं 33 उपार्जन केन्द्र से मैप किसान है।

Related posts

आपराधिक प्रवृत्ति के 06 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

महेश्वर अपने स्वरूप में ही होगा विकसित-कलेक्टर श्री कुमार

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों के लिए 32 अधिकारियों का जिम्मा

Ravi Sahu

सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा बिस्टान को मिली विकास कार्यो की सौगात

Ravi Sahu

खेत मे लटक रहे बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से 4 भेषों की मौत

Ravi Sahu

शाहिद अली खान बने अल्संख्यक विकास कमेटी मध्य प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment