Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

 

 

सिलवानी । शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में बीएलओ हेमराज प्रजापति एवं रामलाल माझी द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप मोबाइल में नवीन मतदाता जोकि 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर की उम्र पार कर गए हैं। ऐसे छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, जिसमें इस नवीन एप्स के बारे में जानकारी मिलने पर बच्चे अति उत्साहित नजर आए। कुछ छात्रों द्वारा तत्काल ही वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म नंबर 6 के द्वारा मतदाता सूची में अपने नाम जोड़ लिए गए, नवीन ऐप में फार्म नंबर 6 फार्म नंबर 7 एवं फार्म नंबर 8 आसानी से नाम जोड़ एवं घटाएं तथा संशोधित किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की यह एक अनुकरणीय पहल है इससे मतदाताओं को बहुत ही आसानी होगी।

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी । शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में बीएलओ हेमराज प्रजापति एवं रामलाल माझी द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप मोबाइल में नवीन मतदाता जोकि 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर की उम्र पार कर गए हैं। ऐसे छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, जिसमें इस नवीन एप्स के बारे में जानकारी मिलने पर बच्चे अति उत्साहित नजर आए। कुछ छात्रों द्वारा तत्काल ही वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म नंबर 6 के द्वारा मतदाता सूची में अपने नाम जोड़ लिए गए, नवीन ऐप में फार्म नंबर 6 फार्म नंबर 7 एवं फार्म नंबर 8 आसानी से नाम जोड़ एवं घटाएं तथा संशोधित किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की यह एक अनुकरणीय पहल है इससे मतदाताओं को बहुत ही आसानी होगी।

Related posts

निशा शिवराम राठौर झिरन्या काAIIMS में नर्शिंग ऑफिसर पद के लिय चयन हुआ

Ravi Sahu

भारी वाहनों की आवाजाही से यातायात व्यवस्था बदहाल हो रही।

Ravi Sahu

श्री गणेश चतुर्थी उपलक्ष्य में आठवें दिन किया गया महाआरती का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

इंदौर नाका पर स्थापित होगी सेन महाराज की प्रतिमा

Ravi Sahu

पवित्र माह रमजान का अंतिम काल खण्ड का प्रारंभ

asmitakushwaha

खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं का बिल जारी करें ऊर्जा मंत्री ने दिये निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment