Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में सिलवानी बना

 

संवाददाता।  सुदर्शन टुडे सिलवानी

 

 

सिलवानी।। सीएम राइस स्कूल सिलवानी में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मताम्बर, और प्राचार्य एमपी शिल्पी पार्षद प्रदीप कुशवाह द्वारा किया गया प्रतियोगिता में रायसेन औबेदुल्लागंज बाड़ी और सिलवानी की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में 15 मैच खेले गए अंडर 14 बालक वर्ग में सिलवानी विजेता अब्दुल्लागंज उपविजेता रहा अंडर 14 बालिका वर्ग में सिलवानी विजेता   बाड़ी उप विजेता रहा अंडर 17 बालक वर्ग में सिलवानी विजेता अब्दुल्लागंज उप विजेता रहा अंडर-17 बालिका वर्ग में बाड़ी विजेता सिलवानी  उप विजेता अंडर-19 बालक वर्ग में अब्दुल्लागंज विजेता सिलवानी उप विजेता रहा अंडर-19 बालिका वर्ग में अब्दुल्लागंज विजेता सिलवानी उप विजेता रहा कार्यक्रम का संचालन विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक ने किया । इस अवसर पर प्राचार्य राजपूत सर डी एन बघेल रायसेन   आनंद पाण्डेय,कमलेश जाटव गजेंद्र रघुवंशी नियम जैन विजय सोनी आरिफ मंसूरी नवीन पटेल विवेक मनीष मालवीय ओवेस मंसूरी आरती, राघवेंद्र दुबे और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे 1 नवंबर से राजगढ़ में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में सिलवानी बना _______चैंपियन_______

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।। सीएम राइस स्कूल सिलवानी में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मताम्बर, और प्राचार्य एमपी शिल्पी पार्षद प्रदीप कुशवाह द्वारा किया गया प्रतियोगिता में रायसेन औबेदुल्लागंज बाड़ी और सिलवानी की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में 15 मैच खेले गए अंडर 14 बालक वर्ग में सिलवानी विजेता अब्दुल्लागंज उपविजेता रहा अंडर 14 बालिका वर्ग में सिलवानी विजेता बाड़ी उप विजेता रहा अंडर 17 बालक वर्ग में सिलवानी विजेता अब्दुल्लागंज उप विजेता रहा अंडर-17 बालिका वर्ग में बाड़ी विजेता सिलवानी उप विजेता अंडर-19 बालक वर्ग में अब्दुल्लागंज विजेता सिलवानी उप विजेता रहा अंडर-19 बालिका वर्ग में अब्दुल्लागंज विजेता सिलवानी उप विजेता रहा कार्यक्रम का संचालन विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक ने किया । इस अवसर पर प्राचार्य राजपूत सर डी एन बघेल रायसेन आनंद पाण्डेय,कमलेश जाटव गजेंद्र रघुवंशी नियम जैन विजय सोनी आरिफ मंसूरी नवीन पटेल विवेक मनीष मालवीय ओवेस मंसूरी आरती, राघवेंद्र दुबे और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे 1 नवंबर से राजगढ़ में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया

Related posts

हॉकी फीडर सेंटर चयन ट्रायल 28 मई को

Ravi Sahu

सहायक शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

Ravi Sahu

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

मंच बनाकर श्रद्धालुओं को फलाहार के लिए फल साबूदाने की खीर वितरित की चुनरी यात्रा के दौरान

Ravi Sahu

उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

Ravi Sahu

जनजाति कार्य विभाग की प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment