Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

मंच बनाकर श्रद्धालुओं को फलाहार के लिए फल साबूदाने की खीर वितरित की चुनरी यात्रा के दौरान

 

शहर की समाजसेवी संस्थाओं व्यापारियों ने अलग अलग मंच बनाकर चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ठंडा पीने की पानी की व्यवस्था की।साथ ही देवी भक्तों को साबूदाने की खिचड़ी तो कहीं खीर फलाहारी राजवाड़ा सहित केले वितरित किए गए नगर के समाजसेवी महेश चच्चा श्रीवास्तव द्वारा गाड़ी से पानी के पाउच और खेलों का रास्ते में चल रहे देवी भक्तों को वितरित कर और कुछ सहयोग किया ।उनके साथ पत्रकार अखिलेंद्र दुबे देवेंद्र शर्मा अनिल अन्नू श्रीवास्तव और सोनी जी ने भरपूर मदद की ।गुरनानी परिवार के रवि गुरनानी मनोज मुकेश गुरनानी ने नगरपालिका के सामने केले वितरित किए ।वही नपा कर्मचारी संघ रायसेन के सदस्यों ने बीजेपी नेता जमनासेन का फूलमालाएं पहनकर सम्मान किया।महामाया चौक पर बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक हनुमन्त राजपुरोहित मित्र मंडली द्वारा केले और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया ।श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति और समस्त पदाधिकारियों द्वारा फल वितरित किए गए ।श्री राम लीला गेट के सामने ठेकेदार डालचंद सोनी ,सर्राफा व्यापारी रामदयाल सोनी उनके पुत्र कृष्णा सोनी गल्ला युवा व्यापारी नीलेश सोनी द्वारा केले और खीर का वितरण किया गया। सागर भोपाल तिराहे स्थित मां भवानी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माध्यम ग्रुप के जिला संयोजक जमना सेन ,अशोक सोनी का माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अन्य जगहों पर भी उनका हारफूलों से स्वागत कर भव्य चुनरी यात्रा निकालने की बधाई दी। पाटन देव रोड पर जगह-जगह पीने के पानी फल और खीर का प्रसाद वितरित देवी भक्तों को किया गया इसके अलावा खरगावली पठारी नकतरा नरवर और खंडेरा में भी मंच बनाकर लोगों का स्वागत सम्मान करते हुए फलाहार वितरित किया गया।

Related posts

हिंडोरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

भाजपा ने पथरिया विधानसभा में के नरसिंहगढ़ में युवा सम्मेलन और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

Ravi Sahu

अमलाहा स्थित आदिनाथ धाम पर साल के प्रथम दिन शांति धारा करके कि दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ ने बाइक रैली निकालकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व टी आई

Ravi Sahu

समाजसेवी तोमर द्वारा मतदाता जागरूकता के विषय के लिए महाविधालय झिरन्या में संवाद किया

Ravi Sahu

Leave a Comment