Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

भारतीय किसान संघ ने बाइक रैली निकालकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर००

भारतीय किसान संघ जिला बड़वानी तहसील राजपुर के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया ।किसानों ने मिर्ची मंडी राजपुर में एकत्रीकरण होकर मोटरसाइकिल रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया

जिसमे किसानों की प्रमुख मांग किसानों की सभी फसलों का लागत जोड़कर लाभकारी मूल्य दिया जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं में खेत को इकाई माना जाए(जैसे मोटरसाइकिल के बीमे की तरह) ,खरीफ की फसलों जैसे गिलकी, करेला खीरा ककड़ी मिर्ची , वायरस नामक बीमारी के कारण पूर्ण तरह से फसलें बर्बाद हो गई है उनके नुकसान की भरपाई की जाए , मुख्यमंत्री अनुदान से विद्युत ट्रांसफार्मर योजना पुनः चालू की जाए , जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 108 की तरह वाहन व्यवस्था कर 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाए किसानों को बिजली सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक 12:00 से 6:00 तक 6 घंटे बिजली दिन में दी जाए , जिले में उद्यानिकी कॉलेज खोला जाए , मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का 2लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जो आज भी अधूरी पड़ी है उसे पूर्ण किया जाए

, समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी पूरे जिले में की जाए, इंदिरा सागर माइनर नहरों का अधूरा कार्य जल्द पूरा किया जाए एवं टूटी-फूटी नहरों को सुधार कर अगली फसल के लिए जल्द तैयार की जाए, लोअर गोई परियोजना की नहरे पूर्ण कर किसानों को अंतिम छोर तक पानी दिया जाए, राजपुर तहसील के अंतर्गत गौमाता एवं बेलों में लंबी वायरस से कई पशु बीमार हो गए हैं उन बीमार पशुओं को अलग स्थान पर रखा जावे जिससे और बीमारी नहीं फेल पाय एवं उनका तुरंत उपचार किया जाए , इंदिरा सागर लोअर गोई नहरों की छोटी नहरों के साइड रोड बनाया जाए ताकि किसानों को खेतों में आने जाने में आसानी हो आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

किसान संघ जिला अध्यक्ष मंशाराम पंचोले ने बताया कि आज किसानों की समस्यओं को लेकर आज बाइक रेली निकालकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है जिसमे किसान संघ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related posts

विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिला जैल में आयोजित हुआ कैम्प

Ravi Sahu

बड़वानी जिले के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है गौरव दिवस वही राजपुर में किया आयोजन 

Ravi Sahu

यूथ सोशलग्राम ने अनोखे अंदाज में संपन्न किया 75 दिवसीय हार्ड चैलेंज लगातार दिन- रात देशभर में चला सेवा कार्य, सैकड़ों जरूरतमंदो को मिली मदद

Ravi Sahu

म्याना पुलिस ने किया जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

पुलिस की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप, शहर में निरंतर गश्त का परिणाम चोरी की घटनाएं हुई कम

Ravi Sahu

साहित्यिक संस्था साखी साहित्य परिषद के तत्त्वावधान में याद ए गुलाम कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment