Sudarshan Today
Other

खरगोनशहर में चल रहे तम्बाकू के दो अवैध कारखाने और 1 प्रतिष्ठान को किया सील*

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

*प्रारम्भिक जांच में 1 कारखाने से 5932 किलो तम्बाकू व अन्य सामग्री जब्त*

 

*जांच में एक स्थान से 42 लाख से अधिक रुपये की तम्बाकू जब्त*

 

खरगोन ,,,शहर के दो तम्बाकू कारखानों और 1 प्रतिष्ठान पर कार्यवाही की गई है। सोमवार को हुई कार्यवाही में प्रारम्भिक जाँच में 42 लाख रुपये से अधिक की तम्बाकू जब्त की गई। एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान और खसखसवाड़ी क्षेत्र के मकान च गोडाउन में तम्बाकू का जखीरा पकड़ा गया है। खसखवाड़ी मकान के सामने ही स्थित एक प्रतिष्ठान की पूरी जांच अभी भी बाकी है। सोमवार की कार्यवाही में सिर्फ खंडवा रोड स्थित कारखाने से 5932 किलो तम्बाकू जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य 42 लाख रुपये से अधिक होना सम्भावित है। जबकि खसखासवादी के मकान व गोडाउन से 83 बोरे तम्बाकू के पाए गए है। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग के अलावा ड्रग, नापतौल, श्रम नगर पालिका, एमपीईबी, पुलिस और राजस्व विभाग शामिल रहे।

 

बिना अनुमति के तीन मंजिला सुनसान मकान में चल रहा था अवैध कारखाना

 

एसडीएम श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री कुमार के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान की जाँच की गई तो पाया कि तीनों मन्जिल पर श्रमिकों द्वारा तम्बाकू पैकिंग या इससे जुड़े कार्य किये जा रहे थे। यहां करीब 30 श्रमिकों द्वारा कार्य करते पाए गए। इसमें श्रम विभाग द्वारा लेबर एक्ट में भी प्रकरण बनाया गया है। इसी तरह नापतौल विभाग द्वारा ब्रजेश टोबेको तम्बाकू विक्रेता की जांच करने पर तम्बाकू के पैकेटों पर अनियमितता पाए जाने पर एवं असत्यापित काटे का उपयोग करने पर अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज किया गया। यहां मिस ब्रांड के तम्बाकू के पैकेट पाए गए। मौके पर नगर पालिका द्वारा अनुमति के दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नही किये जा सके। इस परिसर में फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम भी नही पाया गया। साथ ही आवासीय परिसर का व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया ह।भारी संख्या में टेक्स चोरी की जांच जारी,घरेलू मीटर का व्यावसायिक उपयोगजांच के दौरान कई तरह की अनुमति मांगी जाने पर किसी तरह की अनुमति के दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गए। मौके पर टैक्स इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया। ऐसी जानकारी है कि भारी संख्या में टैक्स चोरी भी की गई है। इसकी पृथक से जांच जारी है। साथ ही एमपीईबी विभाग ने पाया कि घरेलू मीटर का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा तजा। इस सम्बंध में विभाग ने प्रकरण बनाये। तीन स्थानों को सील कर दिया गया है।

Related posts

सर्वरोग निदान शिविर में हुए नि:शुल्क आपरेशन। 

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों का मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिले में तीन माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को नहीं मिला वेतन

Ravi Sahu

सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर 24 बड़ी धूमधाम से दिखाई जाती है

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 छात्रावासी बालिकाओं का चयन 

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने जबेरा, नोहटा सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

Ravi Sahu

Leave a Comment