Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं का बिल जारी करें ऊर्जा मंत्री ने दिये निर्देश

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

शहडोल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किये जायें। उन्होंने कहा है कि विगत दो माह में अतिरिक्त आकलित खपत के ऐसे देयक जिनमें घरेलू उपभोक्ता द्वारा आपत्ति की गई है, का नियमानुसार एवं आवास के भौतिक निरीक्षण के बाद बिल को संशोधित किया जाये। साथ ही जब तक इसका निराकरण नहीं होता तब तक ऐसे विद्युत कनेक्शन काटे नहीं जायें।

श्री तोमर ने कहा है कि अगर मीटर बदलना संभव नहीं हो तो आकलित खपत के देयर को जारी करने के पहले निहित प्रावधानों के अतिरिक्त संबंधित उपभोक्ता के आवास का भौतिक निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे बिजली बिल के भुगतान में कोई विवाद नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई उपभोक्ताओं के विद्युत देयक आकलित खपत के आधार पर बढ़ा दिये गये हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि 10 किलोवाट के गैर घरेलू उपभोक्ताओं के संयोजन पर मीटर में अधिकतम मांग, संविदा मांग से अधिक पाये जाने पर उपभोक्ता को नोटिस देकर नियमानुसार एवं संबंधित उपभोक्ताओं को सुनवाई का अवसर देने के बाद पेनल बिलिंग एवं भार वृद्धि की कार्यवाही की जाये।

Related posts

भोपाल जिले की सभी विधानसभा से कौन कितने वोट से है आगे, जाने सबसे तेज नतीजे

Ravi Sahu

सेंकडो कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियों ने छोड़ा कांग्रेस पार्टी का दामन

Ravi Sahu

अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में की गई वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की जांच

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी का घर-घर चलो अभियान दौरा कार्यक्रम

asmitakushwaha

भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री बने कन्हैया लाल गुर्जर

Ravi Sahu

मरीजों के लिए रैफर सेंटर बना बरेली सिविल अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाएं बेपटरी मरीजों की हो रही फजीहत

Ravi Sahu

Leave a Comment