Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

ऑप्रेशन प्रहार के तहत अवैध शराब गांजा विक्रय करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

 

 

रायसेन। प्रशासन द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अवैध शराब, गांजा विक्रय इत्यादि मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 09.10.2022 से जिले में गांजा, भांग, अफीम, चरस, हेरोईन का अवैध क्रय विक्रय एवं सेवन करने वाले, अवैध शराब बनाने वाले/विक्रय करने वाले एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले बदमाशों के विरूद्ध “आप्रेशन प्रहार” अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में जिले में उक्त गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। दिनांक 09.10.2022 से दिनांक 17.10.2022 तक “आप्रेशन प्रहार के तहत रायसेन पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थानों में निम्नानुसार कार्यवाहियां की गयीं हैं।एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही, अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने बालों के विरुद्ध 3, मामला 96,101,शराब पीकर वाहन चलाने विरुद्ध कार्यवाही करने वाले

शराब मादक पदार्थों पीने/का पिलाने वाले स्थानों की स्थानों की चेकिंग की चैकिंग संख्या संख्या 7 प्रकरण आरोपी 21,21,22 किलो कीमती- 29,6830 रूपये जप्त अवैध शराब लीटर मे‌ 970 लीटर, काच्ची-58 लीटर कीमती- 5,52,257 रूपये प्रकरण आरोपी 146, 222,2‌साथ ही अवैध मादक क्रय विक्रय करने वाले बदमाशों के विरूद्ध सूचना देने वाले व्यक्तियों के लिये पुलिस द्वारा हैल्पलाईन नंबर-9479996699 जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जावेगा। अतः उक्त हैल्पलाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति निर्भीक रूप से सूचना दे सकता है 261,262,19,19

Related posts

लोधी छात्रावास पर मनाया गया अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस

asmitakushwaha

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत इंद्रपुर में किया ग्राम सभा का आयोजन सभी ग्रामीण रहे उपस्थित

Ravi Sahu

आखिर ! कब तक चलेगा कटकोना घाट में खेला माइनिंग विभाग के नाक के नीचे लुका छुपी खेलते नजर आ रहे रेत ठेकेदार

Ravi Sahu

अपर मुख्य सचिव श्री जे एन कांसोटिया ने जारी किया सारिका के गीतों का एल्बम

Ravi Sahu

कुमारी सोनाली सिंह परमार को दी बधाई

Ravi Sahu

Leave a Comment