Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

लोधी छात्रावास पर मनाया गया अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिवपुरी जिले में शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जी का 164 वां बलिदान दिवस जगह जगह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में शहर में बन रहे लोधी छात्रावास पर 164 वां बलिदान दिवस मनाते हुए इस अवसर पर नवनिर्मित 10 बाय 30 हॉल का राजाराम वैद्य जी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इसके साथ गायत्री मंत्र उच्चारणकरके सत्यनारायण कथा का पाठ किया गया और पूजा अर्चना कर कन्या भोज कराया गया जिसके बाद बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश दिनारा विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम सुदर्शन सिंह वीरेंद्र जी सुजान सिंह मनीराम पटेल हेमराज जी आरके राजपूत विक्रम सिंह बाबूलाल जी सूरत सिंह अमर सिंह नरेंद्र आदि अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही लोधी समाज के आजादी के वीर राजा महाराजाओं की प्रदर्शनी लगाई जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम के दौरान निर्माण समिति द्वारा 1 वर्ष की अपनी आय व्यय का लेखा-जोखा रहा रखा गया और उपस्थित सभी जन समुदाय से उसकी जान जानकारी उपलब्ध कराई इसके बाद वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी वीरांगना अवंती बाई के जीवन पर चर्चा की गई तथा समाज में फैली कुरीतियों के विरोध में बात रखी गई समाज में बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था हो इस पर भी चर्चा की गई मृत्यु भोज बंद करने पर सभी लोगों की राय जानी गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का सहयोग कर कार्यक्रम का समापन किया गया 16 अगस्त वीरांगना जयंती को जिलास्तरीय मनाया जाए और पूरे जिले के बैठक कर सब की राय ली जाए ।
इसी प्रकार शिवपुरी जिले में विभिन्न स्थानों पर भी मनाया गया बलिदान दिवस करैरा राम जानकी मंदिर पर अवंती बाई बलिदान दिवस मनाया गया यहां पर प्रमुख रूप से महेश लोधी शिक्षक राजू राजपूत शिक्षक अनाड़ी सरपंच अमन लोधी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे और रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी-अपनी बात रखी कार्यक्रम का संचालन महेश लोधी जी द्वारा किया गया ।
पिछोर अवंती बलिदान दिवस पर पिछोर लोधी छात्रावास पर बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख रुप से भैया साहब लोधी विजय पड़ रहा भरत लोधी अमृतलाल वकील साहब भरत मार साहब आदि अनेक लोग उपस्थित रहे छात्रावास पर बलिदान दिवस के साथ-साथ वार्षिक आय व्यय चर्चा हुई ।
भोती के खंडेश्वर मंदिर पर भी वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री मनीष अग्रवाल जी द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।
कमालपुर कमालपुर में भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बलिदान दिवस मनाया गया यहां पर प्रमुख रूप से बृजमोहन मुखिया जिला पंचायत सदस्य रहे और अनेक लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए ।
खोड़ में भी धार महादेव पर स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेचू पर माल्यार्पण कर स्वच्छता दिवस के रूप में केरनसिंह लोधी मंडल अध्यक्ष खोड राजकुमार लोधी ब्लॉक अध्यक्ष लोधी महासभा द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
वीरा में भी बड़े ही उत्साह से सभी ग्राम वासियों के द्वारा बलिदान दिवस के शुभ अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकाल कर रानी तेरी बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे हम इस तरह के साथ मनाया गया ।
कोलारस में वीरांगना रानी अवंती बाई बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यहां पर कई बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओ का मंचन भी किया लोधी समाज आलोक संघ द्वारा आयोजित परीक्षा संपन्न की गई थी उसमें जो बच्चे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए थे उनको प्रशंसनीय पत्र बा शील्ड देकर सम्मानित किया गया इसी दिन लोधी लोधी समाज अधिकारी कर्मचारी संगठन कोलारस बदरवास ब्लॉक का निर्वाचन भी रखा गया जिस में निर्विरोध कोलारस बदरवास ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित की गई
कुटवारा में भी ग्रामीण स्तर पर बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से शिवकुमार लोधी जगदीश लोधी चंदभान लोधी मोनु लोधी भूमिका रही।
खरेह ग्राम खरेह में शहीद अवन्ति बाई वलिदान दिवस हाट बाजार में स्थापित अवन्ति बाई प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मनाया गई जिसमें जिलापंचायत सदस्य योगेंद्रसिंह रघुवंशी कल्याण सिंह कपिल लोधी गोपाल लोधी हरतून लोधी फुलनसिह उपस्थित रहे।
खलकसिह महते भूपतसिह अच्छे लाल लोधी विक्रमसिंह बाबूलाल लोधी-3 गोपालसिंह लोधी रामवीर लोधी शिशपाल सिह लोधी कीरतसिंह लोधी जगभान सिह चंदभानसिह नरेन्द्र कमालपुर रवि शकर जगदीश लोधी सुरेश शास्त्री ब्रजेश महते कैलाश महते कृपाल सिंह अतुल सिह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

भूमिपूजन के बाद भी शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य

Ravi Sahu

कोल्हापुर से कटनी आ रहे मजदूरों को गृह ग्राम भेजने अधिकारियों की लगी ड्यूटी

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के मण्डलेश्वर गोशाला में कलेक्टर एसपी ने गाय को खिलाये औषधीय लड्डू*

Ravi Sahu

17 घंटे में आरोपी को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

खरगोन शहर में आज शिवडोला कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद खंड समिति की बैठक संपन्न

sapnarajput

Leave a Comment