Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

।। म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 03 नवम्बर 2022 को गतिविधियां आयोजित की गई तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का शुभारंभ किया गया ।।

 

अमलाहा पंकज जैन सुदर्शन टुडे

 

कोठरी:- राज्य के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश शाासन से प्राप्त हुए है। इसी अनुक्रम में दिनांक 03 नवम्बर 2022 को नगर में गतिविधियां संचालित की गई जिसमें विशेष स्वच्छता अभियान, म.प्र. के विकास को रेखांकित करने पर केन्द्रित रंगोली प्रतियोगिता वाद-विवाद, भाषण पेंटिग, चेयर रेस, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के शासकीय उ.मा.वि.कोठरी में किया गया। विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वच्छता के संदेशों का प्रचार-प्रसार विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया गया उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र/छात्राओं को 07 नवम्बर 2022 को म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन के उपलग्ध में पुरूस्कार वितरण किये जावेगें। नगर में प्रमुख स्थानो पर साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की गई नगर के वार्ड क्रमांक 02 स्थित बस स्टेण्ड के पास माता मंदिर पर 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 67 दीप प्रज्जवलित किये गये है। इस अवसर पर नगर परिषद् कोठरी अध्यक्ष श्रीमति नगीना राधेश्याम दलपति उपाध्यक्ष प्रीतियुवराज सिंह चन्द्रवंशी पार्षदगण ललता विजय सिंह, सीमा मुकेश भेण्डी, ऋचा संजय पटेल, सीमा जितेन्द्र आजाद, रितु शिशुपाल, देवकरण बकोरिया, राजपाल खेरी, मदनलाल वर्मा ,मनीषा दिनेश चैधरी, भाग्यश्री रितेश पटेल, सीमा जगदीश मेंचन, बबीता धरमसिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैलाशचन्द्र कर्मा, स्वच्छता नोडल अधिकारी उपयंत्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रभारी विशाल बड़ोने,अमित शर्मा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर परिषद कोठरी के समस्त पार्षदगणों द्वारा शा.उ.मा.वि. कोठरी में साफ-सफाई कर स्कूली बच्चों तथा नगारिकों में स्वच्छता के जागरूकता का संदेश दिया तथा सफाई मित्रो का पुष्पहार से सम्मान किया गया। अध्यक्ष द्वारा बच्चों के उत्सावर्धन में अपने विचार रखें जिसमें उनके द्वारा अपने उदबोधन में म.प्र. एक विकसित प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वच्छता की दशा में प्रभावी कार्यवाही की गई जिसके परिणामरूवरूप स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में म.प्र. राज्य देश में पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। स्थानीय स्तर पर भी हमारे सफाई मित्रों द्वारा भी अच्छा कार्य किया इस उपलब्ध हमारे द्वारा उनका सम्मान किया गया स्वच्छता की स्थिति को निरंतर बनाये रखना हमारी निकाय की जिम्मेदारी है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के द्रष्टिगत वर्तमान रैक को उन्नत करने की दिशा में ठोस रणनीति बनाई गई है। स्थापना दिवस के आयोजन पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का शुभारंभ भी किया गया है।

Related posts

आज 26 नवम्‍बर को संबंधित क्षेत्रों में मेंटीनेंस के लिए विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

Ravi Sahu

सह विषयों के चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के सामने कर रहे प्रदर्शन

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा दादा की जीत के बाद निकाला विजय जुलूस

Ravi Sahu

एड्स पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे जागरूक कार्यक्रम

Ravi Sahu

((रतलाम इंदौर रेल मार्ग अवरुद्ध  राहत कार्य जारी))          

Ravi Sahu

ग्राम बिलवानी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment