Sudarshan Today
बोड़ामध्य प्रदेश

भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा दादा की जीत के बाद निकाला विजय जुलूस

ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार
सुदर्शन टुडे बोड़ा

 

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 में जीत का परचम लहराते हुए भारतीय नेशनल कांग्रेस का सुपड़ा ही साफ कर दिया विधानसभा में मिली इस बड़ी जीत को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के कुशल वरिष्ठ नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल बताया है। नरसिंहगढ़ विधानसभा से विजेता भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा दादा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गिरीश भंडारी को 31हजार 915 वोट से हराया। जीत के बाद तीसरे दिन मंगलवार को बोड़ा की ओर प्रस्थान किया तो जगह जगह उनके चाहने वाले और कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सर्वप्रथम बोड़ा पहुंचने पर बाबा के चरणों में आशीर्वाद लेने पहुंचे मोहन शर्मा दादा
जीत के बाद तीसरे दिन कार्यकर्ताओ के मोहन शर्मा दादा बोड़ा पहुंचे। जहा उन्होने साठीरावत देवनारायण भगवान देवस्थान, बाबा महाकाल, हनुमान मंदिर में प्रभु को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इसके बाद मंदिर सेवक श्रीवास्तव जी ने मोहन शर्मा दादा को साल श्रीफल से स्वागत सत्कार सम्मान किया।
बोड़ा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नगर की जनता अपने चाहते नवनिर्वाचित विधायक मोहन शर्मा दादा के लौटने का इंतजार हाथों में माला लिए कर रहे थे नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर अपनी बारी का इंतजार किया और कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल धमाकों और उनका आतिशबाजी चलाकर उनका स्वागत सत्कार सम्मान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह दिखाई दिया और उन्होंने अपने चाहते दादा का जोरदार आतिशबाजी चलाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।
मोहन शर्मा दादा का विजय जुलूस का शुभारम्भ नरसिंहगढ़ रोड़ से शुरु हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः बस स्टैंड पहुंचा। जहा लोगो को संबोधित किया और आभार माना।
कहीं आशीर्वाद लेकर तो कहीं गले मिलकर माना आभार
नवनिर्वाचित विधायक मोहन शर्मा ने सभी नगर वासियों का आत्मीय स्वागत स्वीकार करते हुए माला और साफा ग्रहण किया आशीर्वाद लिया और युवाओं से गले मिलकर उनके सहयोग के लिए आत्मीय आभार माना। नगर के बाकी बचे आत्मीय परिजनों के आभार के लिए मंगलवार के दिन दादा पुनः अपनों के बीच पहुंचे।
विजय जुलूस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनी,पुर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीसिंह रुहेला,भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल खत्री, महिला मोर्चा रेखा पचावरिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी सोनी, सरजन सिंह राजपूत,दिनेश वर्मा, राधेश्याम मालवीय,चंदर रुहेला,गोपाल राजपूत काका,नगर भाजपा अध्यक्ष विक्रम यादव,कन्हैया लाल राजपूत काका, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि करण जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार विक्रम यादव, पार्षद जशरथ सिंह राजपूत, पार्षद राजू भिलाला, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश बागड़ी, पार्षद धन सिंह यादव, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पाटीदार, पार्षद महेश नाथ, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू अहिरवार, जीतू शर्मा, राधेश्याम राजपूत गागर, जीतू राठौर, महेश पाटीदार,शुभम् शर्मा, कपिल पाटीदार, दुर्गेश राजपूत,राजेश बुंदेला, ब्रह्मांद पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार, संतोष पाटीदार, गोपाल परमार, राधेश्याम नेमा, माखन जाटव, संजय राठौर, गिरीराज राठोर, शिवनारायन रुहेला, सुमेर सिंह राजपूत,चांद खा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे।

Related posts

निवेदन से नहीं बनी बात तो गेट पर ताला जड़कर खुद धरने पर बैठे विद्यार्थी 

Ravi Sahu

ज़िक्रे शहीदाने कर्बला मुसालमे का आयोजन…

Ravi Sahu

गीता दिवस के दिन बालपुर पहुची पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती शहीद रानी अवंती बाई के शहीद स्थल मैं शहीद रानी अवंती बाई को दी पुष्पांजलि

Ravi Sahu

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम बम्होरी चौथा की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

52 करोड़ की सड़के खा गए,करोड़ों रु की फैमली पेंशन डकार गए,मंत्री प्रभुराम चौधरी के लोग

Ravi Sahu

लगभग सभी का पेपर बिगड़ा:जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की परीक्षा में हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर की गलतियां, दोबारा परीक्षा आयोजित किए जाने की उठी मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment