Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झन की टोला प्राथमिक विद्यालय मैं 10 दिन से अनुपस्थित रहा शिक्षक

रमाकांत चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ अनूपपुर

अनूपपुर /पुष्पराजगढ़ मुख्यालय से पश्चिम में महज 12 किलोमीटर दूर पर प्राथमिक विद्यालय झनकी टोला संचालित है जहां पर 2 शिक्षक पदस्थ हैं शिक्षिका पप्पी सिंह नियमित विद्यालय पर उपस्थित हैं तो दूसरा शिक्षक राघवेंद्र सिंह 10 दिनों से अधिक समय से अनुपस्थित हैं गांव वालों से जानकारी लेने पर पता चला की पदस्थ शिक्षक रविंद्र सिंह महीना में एक या दो बार आते हैं बाकी समय साला में अनुपस्थित ही रहते हैं।

उपस्थिति पंजी में केवल हस्ताक्षर करने के लिए ही आते हैं विद्यालय

झन की टोला प्राथमिक विद्यालय के आसपास ग्रामीणों जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं उनसे पूछने पर पता चला कि शिक्षक रवेंद्र सिंह महीने में 2 या 3 दिन ही आते हैं इससे यह सिद्ध हो जाता है की उपस्थिति पंजी पर केवल हस्ताक्षर करने के लिए विद्यालय में आते हैं और फोकट का सैलरी उठा लेते हैं और यह स्थिति बहुत पहले से चल रहा है यहां के भोले भाले आदिवासी अपने कामकाजी में मस्त रहते हैं और उनके बच्चों के भविष्य रविंद्र सिंह जैसे शिक्षक के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है।

सुविधाओं से वंचित रहते हैं विद्यार्थी

प्राथमिक विद्यालय झन की टोला मैं बच्चों के बैठने के लिए टाट पट्टी भी पूरी नहीं नाही परिसर में शौचालय संचालित हैं विद्यालय में मध्यान भोजन भी राम भरोसे चलती है विद्यालय में 26 बच्चे रजिस्टर्ड हैं जहां डेढ़ किलो सब्जी एक हफ्ते में दिया जाता है वह भी सब्जी सड़े गले होते हैं अब इस व्यवस्था को देखने वाले शिक्षक ही नहीं है तो कौन देखेगा चलने दो जैसे चलना है शिक्षक को वेतन मिलना ही मिलना है।

इनका कहना है
जांच करवाता हूं यदि अनुपस्थित है तो वेतन रोक दिया जाएगा और कार्यवाही भी होगी।

बीआरसी पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर

Related posts

कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक, मेडिकल वार्ड में निकले तीन संक्रमित 

asmitakushwaha

विशाल चुनरी पदयात्रा यात्रा:आज पंचमी पर निकलेगी इस बार बचुनरी यात्रा में दिखेेगी केरल की झांकी,हाथी ऊंट और घोड़े नाचते हुए होंगे शामिल, भाजपा की कद्दावर नेता सांसद मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती स्वास्थ्य मंत्री और नपाध्यक्ष सविता जमना सेन भी होंगे सम्मिलित, तैयारियां पूरी

Ravi Sahu

ग्रामीण में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर एव अतुलनीय राशि के लिए दिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन

Ravi Sahu

भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी हाट स्पॉट एरिया को चिन्हित कर कार्यवाही करें

Ravi Sahu

उमा फिर बनी जनपद अध्यक्ष 17 मतों से शानदार जीत अर्जित की

Ravi Sahu

Leave a Comment