Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

उमा फिर बनी जनपद अध्यक्ष 17 मतों से शानदार जीत अर्जित की

उमा फिर बनी जनपद अध्यक्ष 17 मतों से शानदार जीत अर्जित की, भाजपा के हर्ष प्रताप बने उपाध्यक्ष सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव बुढ़ार। बुधवार को पंचायत राज के तहत जनपद पंचायत बुढ़ार के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन को बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर कॉग्रेस समर्पित सुश्री उमा धुर्वे तथा उपाध्यक्ष पद पद भाजपा समर्थित हर्ष प्रताप सिंह ने शानदार जीत हासिल की। बुढार जनपद सभागार में रिटर्निंग अधिकारी ज्योति परस्ते एसडीएम जैतपुर ने बुढार जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन सुरक्षा व्यवस्था के मध्य संपन्न कराया जिसमें तहसीलदार दीपक पटेल ने सहयोग प्रदान किया। दलीय आधार से हटकर त्रिस्तरीय पंचायत राज के तहत संपन्न चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजनीतिक पार्टियों से संबंध रहे और कांग्रेस तथा भाजपा समर्थित उन्हें माना गया और वे अपने आप को पार्टियों से जुड़े होने स्वीकारा जनपद अध्यक्ष पद पर सुश्री उमा धुर्वे, गीता सिंह, यशोदा सिंह, ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और 25 सदस्यीय जनपद से कांग्रेस समर्थित सुश्री उमा धुर्वे ने 17 मत अरिजीत का शानदार जीत हासिल की वही पूर्व जनपद अध्यक्ष यशोदा सिंह को एक मात्र गीता सिंह को साथ मत ही अर्जित हो सका और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। जनपद उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित हर्ष प्रताप सिंह को 9 मत मिला और वह शानदार जीत हासिल किए उपाध्यक्ष पद पर मंजिरी शुक्ला को 8 मत अशोक मिश्रा को 4 मत तथा चंद्र कुमार तिवारी को 4 मत मिले जिनसे उन्हें भी पराजय का सामना करना पड़ा।बुढ़ार जनपद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेत्री सुश्री उमा धुर्वे जिन्होंने 17 मत अर्जित कर शानदार जीत हासिल की है वह दो पंचवर्षीय बुढार जनपद की अध्यक्ष रह चुकी हैं वहीं जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं जिनके जीत की खबर मिलते ही कांग्रेश तथा ग्रामीण क्षेत्र के पार्टी जनों के तथा समर्थकों में खुशी की लहर छा गई और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार व्यक्त किए। सुश्री उमा धुर्वे जनपद क्षेत्र के निर्वाचन क्रमांक 11 के गांव खरला,चाका,खमरौध क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित हुई और जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होते ही जनपद प्रांगण में स्नेहियो तथा पार्टी जनों ने स्वागत किया। कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता हर्ष प्रताप सिंह जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 के सम्मिलित ग्राम पंचायत केशवाही, जमुनिहा, सकरा से निर्वाचित हुए और जनपद अध्यक्ष पद पर सात्मत अंकित कर जीत दर्ज किए। भाजपा समर्थित के निर्वाचित होने पर भाजपा जैन व उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार।

Related posts

डिण्डौरी: जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे

asmitakushwaha

जन-जन ने ठाना है, मतदान का फर्ज निभाना है

Ravi Sahu

लटेरी मे वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षको ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

शिवपुराण कथा के लिए सैंकडों कार्यकर्ताओं ने ली जिम्मेदारी

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से होता है पापों का नाश

sapnarajput

शासकीय भवन की दीवारें पट गई विज्ञापन से , परंतु जनपद बेसुध

Ravi Sahu

Leave a Comment