Sudarshan Today
झांसी

वैष्णवी की पढ़ाई लिखाई के लिए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने किया सहयोग हमेशा साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन।

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी: गुसाई मोहल्ला जेल चौराहा झांसी निवासी कुं वैष्णवी पुत्री राकेश सिंह जिनका परिवार कोरोना जैसी अदृश्य बीमारी के समय में टूट चुका था। जिसकी भरपाई अभी भी पूरी नहीं की जा पा रही है।बच्चों की पढ़ाई लिखाई घर का खर्च से बढ़कर होता है।उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर तरह की मेहनत करके

उनके भरण-पोषण के साथ पढ़ाई लिखाई के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ता है। ऐसे समय में झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी ने अदृश्य बीमारी के समय मैं भी अनेक परिवारों को सहारा दिया और करते चले जा रहे हैं श्रीमती अनीता ठाकुर पत्नी राकेश सिंह की पुत्री वैष्णवी जो ब्लू बेल्स स्कूल जेल चौराहा में प्रथम क्लास की छात्रा है।जिसके पढ़ाई लिखाई के लिए झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने आगे बढ़कर हौसला अफजाई किया और परिवार का सहारा बने बच्ची की पढ़ाई लिखाई के साथ स्कूल की यूनिफार्म एवं स्टेशनरी की सारी व्यवस्था करके बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सहयोग दिया और आश्वासन दिया कि हमेशा पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति के धर्मेंद्र खटीक,राजू सेन सुशांत गेडा,बसंत गुप्ता,राकेश अहिरवार,संदीप नामदेव,आसिफ सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे

Related posts

सनफ्रान अशोक सिटी झांसी के सेंट्रल पार्क में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया l

Ravi Sahu

तीस दिवसीय कबड्डी कैम्प का हुआ समापन

Ravi Sahu

झांसी के विकास में समाज सेवियों व महिलाओं का विशेष योगदान: डा. संदीप सरावगी

Ravi Sahu

मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम में तरणाताल का हुआ शुभारम्भ

Ravi Sahu

वरिष्ठ समाजसेवी सी बी राय तरुण भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की सदस्य मनोनीत 

Ravi Sahu

बरुआसागर अदरक मंडी में अचानक पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री

Ravi Sahu

Leave a Comment