Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

ग्राम बिलवानी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

Oo राजपुर oo बिलवानी

केंद्र और राज्य सरकार की 33 प्रकार की योजनाओं का ग्रामीण लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ के उद्देश्य से गांव गांव में जनसेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है नोडल अधिकारी ओ.पी .अग्रवाल बी ई ओ राजपुर द्वारा शिविर का निरीक्षण कर शिविर में आधार कार्ड अपडेशन , आयुष्मान कार्ड ,समग्र सुरक्षा आईडी, प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना, जननी सुरक्षा योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,प्रस्तुति सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभ लेने के आवेदन आ रहे हैं शिविर अधिकारी श्री संतोष तावड़े , ग्राम पंचायत सरपंच अखिलेश रोमडे ने ग्रामीणों को शिविर का उद्देश्य बताते हुए उन्हें विभिन्न हितग्राही योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया वहीं शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के मैदानी अमले को भी निर्देशित किया कि शिविर की गतिविधियां तब तक जारी रखी जाए जब तक शिविर में उपस्थित सभी लोगों के आवेदन प्राप्त नहीं हो जाते । शिविर में 4.बजे तक 40लोगों के आवेदन प्राप्त हुए इनमें से आधे से ज्यादा मौके पर ही निराकरण किया गया शिविर में सर्वर डाउन होने के कारण आयुष्मान कार्ड 14 ही बना पाए 15आधार कार्ड , 5विधवा पेंशन के 4 स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग जल संसाधन विभाग पटवारी आयुष विभाग महिला बाल विकास विभाग सचिव रोजगार सहायक सचिव व जनप्रतिनिधि एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related posts

कोठरी के वार्ड क्रमांक 8 का चुनाव हुआ रोचक

Ravi Sahu

सेवा और समर्पण के प्रतिमूर्ति हैं जनसंपर्क कर्मी श्री शर्मा- जी.एस. मर्सकोले सेवानिवृत्ति पर दी गई शिव शंकर शर्मा को भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

बस ड्राइवरों और संचालकों की बैठक आयोजित कर दिये निर्देश

Ravi Sahu

खरगोनजिले में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए व्यवस्थाएं*

Ravi Sahu

मिशन अंकुर अभियान के तहत प्रक्षिक्षण के तृतीय बेच का आज चतुर्थ दिन संपन्न हिंदी के बारे में दी जानकारी

Ravi Sahu

मेहका गांव में लगें तीन हैंडपंप, लेकिन पीने लायक पानी किसी में नहीं, ग्रामीण हों रहें पानी के लिए परेशान

Ravi Sahu

Leave a Comment