Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर रामानुजगंज के जेल रोड कि सड़कों पर उड़ते धूल के गुबार, लोगों को कर रहे बीमार

लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण की जानता मे जागी उम्मीदें टूट रही है

जेके निजाम अंसारी सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

जिला बलरामपुर रामानुजगंज के जेल रोड कि सड़कों पर उड़ते धूल के गुबार, लोगों को कर रहे बीमार
लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज की लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासन एवं प्रशासन के साख पर बट्टा लगाने का किया जा रहा है कार्य जबकि प्रत्येक सप्ताह जिला मुख्यालय बलरामपुर के कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित होने वाले टीएल के बैठक में बलरामपुर कलेक्टर के इ द्वारा निर्माण एजेंसियों को प्रत्येक सफताह समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया जाता है
इसके बावजूद भी जनहित से जुड़े हुए कार्यों में संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने के कारण धूल गूब्बार से आम जनता काफी परेशान हैं नहीं पानी डालने का कार्य किया जाता है। लोकसभा चुनाव को लेकर सरहद क्षेत्र में दौरा पर आए हुए सरगुजा संभाग के कमिश्नर के द्वारा भी दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के ईई संतोष
गुणा को सख्त निर्देश दिया गया था कि सड़क की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए ताकि चुनाव के समय गाड़ियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ राहा है। जिसका खामीयाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा हा है। जेल रोड मार्ग पर गड्डों से राहत देने के लिए सड़क
निर्माण भले ही किया जा रहा हो, लेकिन गिट्टी के ऊपर डामरीकरण न होने से वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल में चालना मुश्किल हो रहा है। इससे लोग बीमार भी हो रहे है। चालकों को धूल से दिखाई न देने पर कभी भी अप्रिय दुर्घटनाएं होने का खतरा भी बना हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेवार अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। सड़‌कों पर बिछाइ गिट्टी के कारण
वाहनों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क पर गिट्टी डालकर ऊंचा कर इतिश्री कर ली गई है। अब सड़क की उड़ती धूल से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। खांसी व एलर्जीओं के रोगियों को परेशानी हो रही है। घाव में इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। सड़क पर पड़ी गिट्टी व धूल से वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं इस जेल रोड में संचालित होने वाले शासकीय दफ्तर में वन परिक्षेत्र विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, फरिस्ट रेस्ट हाउस, सातकोत्तर महाविद्यालय सहित कई छात्रावास
एवं विद्यालय, दूरसंचार विभाग,
वेयरहाउस गोदाम, कृषि उपज मंडी विभाग, जिला जेल एवम न्यायालय कार्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निवास गृह सहित हजारों की संख्या में आम जनता निवास करती है। और प्रत्येक दिन इस मार्ग से बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहनों तक इस मार्ग से लेकर गुजरते हैं वहीं हजारों लोग पैदल आना जागा कर रहे हैं। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों का दुर्भाग्य है कि उनकों कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज में बैठे अधिकारियों एवं कर्मचारीयो के कानपर जू तक नहीं रेंग रहा हैं। रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र
बलरामपुर जिले का सबसे बड़ा
छेत्र माना जाता है और यहां पर
सारे प्रशासनिक तंत्र मौजूद हैं इसके बाद भी 2 किलोमीटर का सड़क 10 माह बाद भी कप्लीट नहीं हो पाया। इसमें स्थानीय प्रशासन का भी बहुत बड़ा दोष माना जा सकता है जो कभी अपने चैंबर से निकलकर जनता दारबार के हितों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करना उचित नहीं समझते तनख्वा तो यह प्रत्येक माह ले रहे हैं लेकिन जनता का काम समय पर ना हो इससे उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है? छत्तीसगढ़ राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज के लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों की हरकतों में कोई सुधार नाहीं हो सा का है, जिसका खामियांजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो लगा कि अब गड्डों व हिचकोली से राहत मिलेगेों, लेकिन डामर न होने से धूल के गुबार उड़ने से दिखाई तक नहीं दे रहा है। सड़क पर उड़ रही धूल आखों व अन्य बीमारियां हेने का खतरा बना रहता है। व्ही धूल से श्रांस व एलर्जी के रोगियों को परेशानी होती है। इसके अलावा खुले घाव में धूल के कणों से संक्रमण का खतरा बना रहता है। परलोक निर्माण विभाग कई बोगारियों के जन्म देने में लगा हुआ है इसके बावजूद भी शासन प्रशासन मौन साधे हुए हैं? जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related posts

नार्मदीय ब्राह्मण महासभा का अधिवेशन जैतापुर स्थित रेवा न्यास परिसर में हुआ।

asmitakushwaha

ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव ने मनाया पूर्व प्रधान मंत्री आधुनिक भारत के शिल्पी और भारत रत्न राजीव गाँधी जी पुण्यतिथि

Ravi Sahu

बुरहानपुर विधानसभा के विकास कार्य को रिपोर्ट कार्ड हुआ जारी शेरा भैया द्वारा किए गए 1 हजार करोड़ के विकास कार्य है लेखा जोखा 

Ravi Sahu

जनपद अध्यक्ष देवनागर 101 गाड़ी का काफिला लेकर सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचे

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय मोटरसायकल चोर गिरोह को लालबाग पुलिस ने धर दबोचा आरोपियों ने मध्यप्रदेश गुजरात व महाराष्ट्र में चोरी की कई वारदातों को दिया अंजाम

Ravi Sahu

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

asmitakushwaha

Leave a Comment