Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव ने मनाया पूर्व प्रधान मंत्री आधुनिक भारत के शिल्पी और भारत रत्न राजीव गाँधी जी पुण्यतिथि

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में मंडलम, सेक्टर, बीएलए की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मंडला। जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव में 20 अगस्त 2023 को देश के पूर्व प्रधान मंत्री आधुनिक भारत के शिल्पी और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी जी 79 वीं पुण्यतिथि सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम उसके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक वंदन कर व दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी को याद किया गया है जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव अध्यक्ष इकबाल खान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी निवास अध्यक्ष तारा परस्ते, मतदाता सूची पुनरीक्षण निवास विधानसभा प्रभारी दीपनारायण द्विवेदी, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी, बिजली कांग्रेस समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीब खान सहित अन्य वक्ताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के जीवनी को याद दिलाते हुए उनके द्वारा देश में संचार क्रांति पंचायती राज सहित अन्य संस्थाओं के लिए पद चिन्हों पर विशेष रूप से प्रकाश डाले गए । तत्पश्चात मंडलम, सेक्टर, बीएलए की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से बीएलए को सेक्टर मंडलम के सहयोग से मतदाता पुनरीक्षण चिन्हांकित कर कार्य करने को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार किया गया और मार्दर्शिका पुस्तिका का वितरण किया गया है जिसमें मंडलम सेक्टर बीएल ए मार्दर्शिका का वितरण सहित पोलिंग बूथ में कार्यक्रम आयोजन करने के लिए निर्णय लिया गया। इस अवसर मतदाता सूची पुनरीक्षण निवास विधानसभा प्रभारी दीपनारायण द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी मंडला उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव अध्यक्ष इकबाल खान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी निवास अध्यक्ष तारा परस्ते, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी, मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व मोहगाँव मंडलम अध्यक्ष हसीब खान, ब्लाक कांग्रेस संगठन प्रभारी राजेंद्र झारिया, जिला कांग्रेस कमेटी मंडला आईटी सेल व सोशल मीडिया विभाग जिला उपाध्यक्ष हीरा सिंह उइके, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रेमलता उइके, मुनू मंडलम अध्यक्ष मानिक लाल परते, चाबी मंडलम अध्यक्ष धनेश झारिया, सिंगारपुर सेक्टर प्रभारी हल्के राम कुडापे, मुंगवानी सेक्टर प्रभारी रेवा सिंह धुर्वे, बिलगाँव सेक्टर प्रभारी अमर सिंह तेकाम, चाबी सेक्टर प्रभारी केहर सिंह, चुभावल सेक्टर प्रभारी मुन्ना सैयाम, आदिवासी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सेवकराम उइके, नवल सिंह , लंकेशवर मरावी, सबीहा तबस्सुम, रज्जू भारतीया, शौकत अली, जयपाल मार्को,जाकिर हुसैन,शैलेन्द्र झारिया,गफ्फूर खान, राजेश नेताम,पवन कुमार यादव,रम्मू विजय पाल, दादू लाल आर्मो,पीतम झारिया, मनमोहन उइके ,अंगद पंद्रो,राम प्रसाद झारिया, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल रहे।

Related posts

महिला संबंधी अपराधो के प्रति आमजन में जागरूकता लाने शहर के प्रमुख स्थानों पर अभिमन्यु सेल्फी पॉइंट्स बनाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

Ravi Sahu

सुलतानपुर शराब दुकानदार घाटा पूरा करने कस्बों सहित गाँव गाँव परोस रहे घटिया व सस्ती शराब,देर रात तक सजती हैं होटल ढाबों पर सजती है सुरा प्रेमियों की महफिलें

asmitakushwaha

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी ने सिलवानी के सभी खंड प्रखंड की बैठक ली

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुंभराज के द्वारा गौवंश को पीने का पानी उपलब्ध हो इसके लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की

Ravi Sahu

मात्र सात दिन में एक लाख से अधिक शिवलिंगों का किया निर्माण, आज किया जाएगा पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम शिव महापुराण कथा जगत का कल्याण करने वाली है-पंडित शैलेश तिवारी

Ravi Sahu

मोहरक्ला के ग्रामीणों ने महिलाओं को सौंपी पंचायत की कमान

Ravi Sahu

Leave a Comment