Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व एड्स दिवस पर विशाल रैली समापन सभा में परिवर्तित हुई 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- जिला स्वास्थ्य विभाग एड्स नियंत्रण इकाई जिला बुरहानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर जायंट्स ग्रुप जनजाग्रति संस्था रेडक्रॉस सोसायटी सेवा सदन महाविद्यालय रेड रिबिन क्लब बिम्ट्स कॉलेज जाकिर हुसैन कॉलेज सुभाष स्कूल NCC छात्र अरुणोदय लोक कल्याण कारी संस्था विहान संस्था डेंटल कॉलेज विश्वास संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बुरहानपुर जिले के तहसील मध्य स्थित सावित्री बाई फुले कन्या शाला से म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशन एवं जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन व् जिले के CHMO डॉ राजेश सिसोदिया के सहयोग एवं DHO 1 डॉ एल डी एस फुन्कवाल के मुख्य आतिथ्य जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक नोडल अधिकारी एड्स डॉ आशुतोष जोशी ART इंचार्ज डॉ राकेश लाड वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन डॉ जौनुद्दीन अली की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी CMO डॉ फूंकवाल ने रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर डॉ अशोक गुप्ता परवेज खान अताउल्ला खान प्रेमलता साकले एड्स विभाग के काउंसलर प्रफुल तिवारी कविता तिवारी के साथ साथ समस्त महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी व् कर्मचारी सावित्री बाई फुले कन्या शाला की छात्राए राजेश काले सर एवं बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व् छात्र छात्राए उपस्थित थे रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में समापन सभा में परिवर्तित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ फूंकवाल ने कहा की एड्स से बचाव जागरूकता से ही संभव है अगर हम सभी सचेत व् सुक्क्षित रहे तो हम कभी भी HIV का शिकार नही हो सकते है इसीलिए जिला स्वास्थ्य विभाग समय समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से जिले की जनमानस को जागरूक करने का कार्य करती चली आ रही है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयदेव माणिक ने कहा की किसी भी कार्यक्रम की सफलता एवं बीमारी पर विजय हम सभी के संयुक्त प्रयासों व् समझदारी रखकर ही प्राप्त कर सकते है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन नेकहा की जन जन के सहयोग के बगैर किसी भी कार्यक्रम की सफलता संभव नही है जहा जनता को जाग्रत होना चाहिए वही पर यह जो नई पीढ़ी डॉक्टर बनने जा रही है उनसे मेरा निवेदन है की युवा शक्ति का साथ और सहयोग हर उस अभियान की सफलता है जिसकी कल्पना हम सभी करते है कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था एड्स विभाग के प्रफुल तिवारी ने की एवं सफल व् सुंदर संचालन परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारी विजय सोनी द्वारा किया गया आभार इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी ने माना

Related posts

राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में एमपी ने हासिल किया तीसरा स्थान 

Ravi Sahu

ग्राम बांसाकला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत

Ravi Sahu

राजकुमार वर्मा बने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों को लगा तांता

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री बोले स्वास्थ्य मेले में मरीज बीमारियों का मुफ्त इलाज कराएं,बुधवार, गुरुवार को बालिका छात्रावास भवन परिसर में लगेगा स्वास्थ्य मेला

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण

Ravi Sahu

Leave a Comment