Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मॉ कर्मादेवी जयंती पर साहू समाज ने नगर में निकाली  शोभायात्रा।

तपती दोपहरी में सिर पर मंगल कलश रखे चल समारोह में शामिल हुई महिलाएं।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

श्रद्वालुओ ने मॉ कर्मा देवी के चित्र की पूजा अर्चना की

सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह हुए शामिल ।

सिलवानी ।साहू समाज की आराध्य देवी मॉ कर्मा की  जयंती नगर में उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई। इस दौरान नगर में भव्य शोभयात्रा निकाली गई।जिसमें बडी संख्या में समाजजनो के अतिरिक्त अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए। व रथ में सजाए गए मॉ कर्मदेवी के चित्र की श्रद्वा पूर्वक
पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
नगर में सोमवार को साहू समाज के द्वारा मॉ कर्मा देवी जयंती के अवसर
पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  दोपहर के समय बरेली रोड स्थित साहू धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गया। जो कि विभिन्न स्थानो से होती
हुई  मुख्य कार्यक्रम स्थल दा रायल गार्डन पहुंच कर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में बालिकाए बीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की बेष भूषा में
जयकारा लगातें हुए शामिल हुई। जवकि महिलाए सिर पर मंगल कलश रखे चल रही थी।

सिलवानी विधायक हुए शामिल

कार्यक्रम में आज पूर्व लोक निर्माण मंत्री  ठाकुर रामपाल सिंह शाम के समय शामिल हुए ।जहां उन्होंने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं सभी समाज के लोगों को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने लेट आने पर सभी से क्षमा मांगी और कहा कि पूरी विधानसभा में बेगमगंज सुल्तानगंज में कई  जगह कार्यक्रम होने की वजह से मैं देरी से आ पाया वहीं उन्होंने कहा कि मां कर्मा देवी का आशीर्वाद आप सभी पर एवं पूरे विश्व  के लोगों पर बना रहे।
चल समारोह के रास्ते में श्रद्वालुओं के द्वारा मॉ कर्मा देवी के चित्र
की पूजा अर्चना की जाती रही। इस दौरान अनेको स्थानो पर श्रद्वालुओ के द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई बल्कि तपती दोपहरी को देखते हुए शीतल जल की व्यवस्था भी की गई। चल समारोह की समाप्ति पर साहू समाज के नगर अध्यक्ष श्याम साहू ने सभी शामिल श्रद्वालुओ व गणमान्य नागरिको का आभार माना।

Related posts

शुजालपुर अक्षय तृतीया पर मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

asmitakushwaha

दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अल्प संख्यक विकास कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरतला के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया गया स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम|

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन

asmitakushwaha

नगरीय निकायों के चुनावों के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू

asmitakushwaha

Leave a Comment