Sudarshan Today
dindori

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के किसान हो रहे परेशान

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड डिंडोरी

लाखों का नुकसान जर जर नहर का पानी खेतों में भरने से फसल हो रही खराब

मामला कछारी जलाशय से निकली नहर का कछारी जलाशय के दर्जनों किसानों के खेतों में भर गया पानी
पानी भर जाने के कारण धान सहित अन्य फसल हो रही खराब समस्या के निदान पर ध्यान नहीं दे रहा विभाग शाहपुरा में इन दिनो जल संसाधन विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं कहीं विभाग की लापरवाही से किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा तो कहीं नहर सुधार कार्य के नाम पर बिना काम कराये ही विभाग की जिम्मेदारों ने लाखों रुपए की बंदर बांट कर ली ताजा मामला शाहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछारी का है जहां के ग्रामीण इन दिनों विभाग की गंभीर लापरवाही का कारण खासा परेशान है विभाग की लापरवाही के चलते हुए बर्बादी की कगार पर है आलम यह है की जल संसाधन विभाग द्वारा कुछ साल पहले कछारी जलाशय के नाम से बांध बनाया गया था जिसे निकालने वाली नहर कछारी समेत घुसिया विस्तार है परंतु उपरोक्त नहर के लंबे समय से जर्जर होने के कारण वर्तमान में कछारी के दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भरा है जबकि उन्हें इस समय धन सहित अन्य फसलों की कटाई बोवाई करना है परंतु नहर से रिसाव आता हुआ पानी उनके खेतों में लबालब भरा हुआ है जिस कारण किसान फसल की कटाई नहीं कर पा रहा है वहीं कुछ किसानों के खेतों से खड़ी फसल पानी भर जाने के कारण सड चुकी है या फिर सड़ने के कगार पर है विभागीय लापरवाही से प्रभावित कछारी के किसान सियाराम अमृत ,राम रतन, विष्णु बड़कू सिंह रतिया संयम, गरीब किसानों पर विभागीय अमला नहीं दे रहा ध्यान एक ओर सरकार किसानों के हित में आने की योजनाएं संचालित करने के दावे करती रहती है वहीं दूसरी ओर कछारी के किसनो उन्ही योजनाओं का शिकार हो रहे हैं खेतों में पानी भरने समेत जर्जर नहर की दंड से मुक्ति के लिए किसानों ने पूर्व में अनेकों बार विभागीय अमले समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं परंतु उन्होंने अब तक किसानों की शुद्ध नहीं ली इनका कहना है

Related posts

द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 3 और 4 अप्रैल को होगा

Ravi Sahu

निश्चित ही “लाड़ली बहना” योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनों को आर्थिक संबल मिलेगा

Ravi Sahu

वन विभाग की हरकत के विरोध में बैगाचक के गौरकंहारी वन क्षेत्र में बैगा महापंचायत का हुआ आयोजन…

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत कौडिया के सचिव सरपंच और उपयंत्री ने मिलकर पुलिया के निर्माण में किया जमकर भ्रष्टाचार , कार्य वाही कब….

Ravi Sahu

एम एस जी एकेडमी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Ravi Sahu

*जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन 18 जुलाई को*

Ravi Sahu

Leave a Comment