Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

मधुसूदनगढ़- आर.एस.नरवर

अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज का 5174 वा जन्मदिन अत्यंत हर्षोल्लाह से मनाया गया दो दिन तक चले कार्यक्रम की तैयारी अग्रवाल समाज की सभी महिला पुरुषों द्वारा विगत 15 दिनों से की जा रही थी। कार्यक्रम का भव्य आयोजन आनंद मैरिज गार्डन में किया गया जिसमें बच्चों के लिए चम्मच रेस प्रतियोगिता जिसमें गर्व अग्रवाल, नियोनिका बंसल, वेदिका बंसल विजयी रहे। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आयोजित दीप रंगोली प्रतियोगिता जिसमें खुशबू बंसल, तनु अग्रवाल, जय बंसल विजयी हुई । कार्यक्रम अग्रवाल समाज की महिला एवं पुरुषों के संयुक्त प्रयास से भव्य एवं गरिमामय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल लटेरी, कार्यकारी अध्यक्ष अग्रवाल समाज मदन मोहन गुप्ता, संरक्षक रामप्रसाद गर्ग, समाज के वरिष्ठ पुरुषोत्तम बंसल नगर परिषद उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल समाज महिला मंडल संरक्षक श्रीमती मीना मंगल, अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष लटेरी श्रीमती श्यामा देवी अग्रवाल, अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष मधुसूदनगढ़ श्रीमती मंजू अग्रवाल, अग्रवाल समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला अध्यक्ष श्रीमति मनीषा मंगल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा श्रृंगार 16 श्रृंगार प्रतियोगिता भजन प्रतियोगिता एवं व्यंजनों के स्टॉल का भी आयोजन किया गया । समाज के अध्यक्ष गिरिराज किशोर अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी क्रांति अग्रवाल द्वारा नगर लटेरी के भी स्वजातीय बंधुओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रहपूर्वक आमंत्रण दिया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। सभी मंचासीन अतिथियों का अध्यक्ष द्वारा पुष्प हार पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया सभी समाज जनों को अग्रवाल समाज के दुपट्टे के द्वारा स्वागत किया गया । समाज की महिलाओं द्वारा घर से दीपक लाकर अग्रसेन महाराज की महा आरती की गई । अग्रवाल समाज द्वारा अपने कुल वंश पर आधारित रामायण के पात्रों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिसमें अन्य बंसल प्रथम, रुद्र अग्रवाल द्वितीय, दक्ष अग्रवाल तृतीय रहे । कार्यक्रम में युवतियों ने नयनाभिराम गणेश वंदना प्रस्तुत की ,वही कपल्स के लिए 1 मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी महिला पुरुषों ने भाग लेकर आयोजकों को प्रोत्साहित किया। जैसा कि समाज पूर्व से ही अपने समानता के सिद्धांतों और अग्रसेन महाराज के समाजवाद के क्रांतिकारी सिद्धांतों पर चल रहा है । समाज में व्याप्त कुछ रिवाज को समय अनुसार परिवर्तित करने समाप्त करने के लिए संगीता गर्ग ने अपने विचार और सुझाव रखें – शादियों उत्सवों गमी आदि अवसरों पर होने वाले भोज में से आइटम संख्या सीमित रखकर भोजन और पैसे का अपव्यय रोकने, पगड़ी रस्म, गमी में बैठने वाली लावन प्रथा को समाप्त करने हेतु आग्रह किया, समाज में दिन प्रतिदिन बुलाबों में बंंटने वाली व्यवहार को सीमित कर निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को जो बराबरी और देखा देखी के कारण बढ़ता जा रहा है कम करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी समाज जनों ने सहमति जताते हुए जल्दी ही ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया ।

Related posts

आकाशीय बिजली गिरने से चार गाय की मौत, डॉक्टर की लापरवाही से अब तक पड़ी है लावारिस की तरह

Ravi Sahu

उन्नाव शारदा नहर में मिला ठेकेदार का शव, हत्या कर फेंके जाने की जताई जा रही आशंका

Ravi Sahu

74 प्रत्याशियों में से 57 की जमानत हुई जब्त

Ravi Sahu

दहेज में नहीं मिली 10 लाख की कार, तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, मामला दर्ज

asmitakushwaha

झिरन्या तहसील में नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक राजस्व निरीक्षक एवं 46 पटवारियों के पद वर्षों से रिक्त होने से क्षेत्र के ग्रामीण एवं कृषक जन परेशानी भुगत रहे है

Ravi Sahu

अशोकनगर से आई जांच समिति द्वारा क्षात्रावास की बारीकी से जांच की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment