Sudarshan Today
NARSHINGHPUR

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में, थाना करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो- रामकुमार विश्वकर्मा

करेली- विगत 11 अक्टूबर 2023 को पंकज गोरिया निवासी कामथ वार्ड, गोटेगांव ने चौकी आमगांव थाना करेली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी पंकज गोरिया ने अपनी जुबानी में बताया कि मे कामवार्ड गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर का रहने वाला हूँ एवं बंधन बैंक में 10.02.2022 से आर ओ के पद पर काम कर रहा हूँ। दिनांक 22.09.2022 से मै करेली के बंधन बैंक में पदस्थ हूँ। अवकाश के दिन को छोड़कर बाकी सभी बैंक का स्टाफ हनुमानवार्ड, शारदा मंदिर के पास बंधन बैंक का कार्यालय में निवास करते है। मेरा कार्य लोन की किस्त कलेक्शन का रहता है जिसे बुधवार के दिन ग्राम गोबरगांव एवं आमगांव में वसुली का काम करता हूँ आज 11 अक्टूबर को मै करेली से 9 बजे गोबरगांव के लिए निकला था, गोबर गांव में जिन्होंने बंधन बैंक से लोन लिया था। उनसे वसुली का काम करके कंपनी द्वारा दिया गया टेबलेट मे वसुली की इंट्री करके उस दिन मैंने करीबन 55,000 रुपया की वसुली गोबरगांव से कि थी। ओर काम होने के बाद में मोटर साईकल से आमगांव आ रहा था इस समय लगभग 10 से 11 बजे ग्राम गोबरगांव में नहर के पास रोड पर मोटर सायकल में तीन अज्ञात आदमी मेरी मोटर साईकल की साईड मे आये ओर मेरी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया जिससे मेरी आंखो मे जलन होने लगी उसी समय बांया पैर की जांघ में उन्होने चाकू मारा जिससे चोट आने से दर्द होने लगा।उन्होने मेरा काले रंग का बेग जिसमे वसुली के करीबन 55,000 रुपया तथा मुझसे टेबलेट और मोबाइल छुड़ाकर नहर के रास्ता से करोंदा तरफ भाग गये।आमगांव चौकी पुलिस ने त्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 948/2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा गठित की गयी थी विशेष टीम, अज्ञात आरोपियों द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अति पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप निरी संजय सूर्यवंशी, प्र. आर. राजेन्द्र पटेल, जितेन्द्र, आरक्षक 230 आसिफ, आरक्षक हसन रजा, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक सुदीप, आरक्षक उत्तम, साईबर सेल से उप निरी, प्रिंसी साहू, आरक्षक अभिषेक, कंट्रोल रूम कैमरा फूटेल नारायण गोलंदाज एवं ग्राम रक्षा समिति सोनू लुनावत की टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।गठित की गयी टीम द्वारा आरोपियों की पतासाली हेतु मुखबिरों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गयी।एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया गया।जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी की घटना को अंजाम देने में कुल 8 आरोपी शामिल हैं। एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी जिस पर 1- इंद्राज ठाकुर पिता रम्मुलाल ठाकुर उम्र 22 साल, 2- राकेश चौधरी पिता मनोज चौधरी उम्र 20 वर्ष, 3- तेजसिंह पिता रामचंद अहिरवार उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम, सुखा थाना माढोताल जिला जबलपुर, 4- राजा काछी पिता जमनाप्रसाद काछी उम्र 23 वर्ष, 5- श्रीकांत कुशवाह पिता स्व. ल्लु लाल कुशवाह उम्र 24 साल दोनो निवासी ग्राम लोहारी, थाना माढोताल जिला जबलपुर एवं ग्राम गोबरगांव के 6- रंजीत राजपूत पिता राजेन्द्र राजपूत उम्र 24 साल, 7- उमेश उर्फ झीनी पिता ब्रजेश राजपूत, उम्र 18 साल, 8-अमित उर्फ अम्मु पिता ब्रजेश राजपूत, उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया जिन्होने लूट की घटना को साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से की गयी जप्ती में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के पर से 5 हजार रूपये नगद जप्त किये आरोपियों द्वारा लूटी गयी रकम खर्च करना स्वीकार किया एवं टेबलेट एवं मोबाईल नदी फेकना बताया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।

Related posts

इलेक्ट्रिनिक्स गोदाम में लगी भीषण आग कार सहित लाखों का सामान खाक

Ravi Sahu

मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा जयंती के अवसर पर सपरिवार सतधारा पहुँचकर की पूजा अर्चना

Ravi Sahu

रास्ते कितने भी कठिन हों… लेकिन हम आप तक हर हाल में पहुंचेंगे

Ravi Sahu

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

बी. एस. एल. पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन

Ravi Sahu

एस.व्ही.एन.स्कूल केरपानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में 212 महिलाओं की हुई स्वास्थ जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment