Sudarshan Today
NARSHINGHPUR

बी. एस. एल. पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन

करेली – नगर के प्रतिष्ठित बी.एस.एल. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से 2 दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जा रहा है। 24 नवंबर शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन कर एवं मशाल जलाकर किया गया। कक्षा नर्सरी के लिये 50 मी रेस  पिक एंड थ्रो बॉल प्रतियोगिता रखी गई। एल के जी के लिये 50 मी रेस  बॉल बैलेंसिंग  प्रतियोगिता रखी गई। यू के जी के लिये 50 मी रेस, पॉपकॉर्न प्रतियोगिता रखी गई। फर्स्ट के लिये 100 मी रेस चॉकलेट रेस  प्रतियोगिता रखी गई। सेकंड के लिये  100 मी रेस जलेबी  प्रतियोगिता रखी गई। थर्ड के लिये  स्लो साइकिलिंग 100 मी रेस प्रतियोगिता रखी गई। फोर्थ के लिये 100 मी रेस सेक रेस प्रतियोगिता रखी गई। फिफ्थ के लिये 100 मी रेस एवं स्लो साइकिलिंग   प्रतियोगिता रखी गई। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हाउस के आधार पर किया गया ।प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रतियोगिता कक्षा के आधार पर आयोजित की गई एवं कक्षा फर्स्ट से फिफ्थ प्रथम स्थान एस्टर हाउस, द्वितीय स्थान टूलिप हाउस एवं तृतीय स्थान रोज़ हाउस ने प्राप्त किया। डायरेक्टर चेतन लूनावत प्राचार्य मिथिलेश राजौरिया एवं समस्त विद्यालय परिवार विद्यालय में होने वाले वार्षिक खेलों को निरीक्षण कर प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

Related posts

मीडिया सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

Ravi Sahu

पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में “मॉक ड्रील, बलवा परेड” का आयोजन किया गया अभ्यास के दौरान किया दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन

Ravi Sahu

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

इलेक्ट्रिनिक्स गोदाम में लगी भीषण आग कार सहित लाखों का सामान खाक

Ravi Sahu

संदेशखाली अत्याचार के खिलाफ एकत्रित हुई सकल हिंदू समाज.. संतों की अगुआई में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन..

Ravi Sahu

Leave a Comment