Sudarshan Today
NARSHINGHPURमध्य प्रदेश

एस.व्ही.एन.स्कूल केरपानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में 212 महिलाओं की हुई स्वास्थ जांच

नरसिंहपुर– नवीनता एवं रचनात्मकता के लिए जाने जाना वाला स्कूल एस.व्ही.एन. इंग्लिश मीडियम स्कूल केरपानी में विगत दिवस रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चौकसे हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. राशि राय चौकसे ने 212 महिला मरीजों का परीक्षण कर परामर्श व आवश्यक प्राथमिक दवायें निः शुल्क प्रदान की। शिविर में हिमोग्लोबिन, खून एवं पेशाब की प्राथमिक जांचें निः शुल्क की गई। जिसमें केरपानी के अलावा अन्य गावों की माताओं बहनों ने अत्यधिक संख्या में शिविर में सम्मिलित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण , उपचार , दवाएं प्राप्त कर लाभ लिया।

निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर राशि राय चोकसे,डॉ सुमित पटेल,डॉ दीपक पटेल, एवं उनके साथ टीम में विनीत वर्मा, रितिका राय, अभिषेक पाराशर, खुशी कहार, वैभव, आशीष महाराज, नीरज नेमा,नितिन राय, निखिल शर्मा, विमल, अतुल,साथ ही एस.व्ही.एन. स्कूल परिवार द्वारा डॉ. अमित चौकसे एवं डॉ.राशि राय एवं सभी टीम का सहृदय आभार व्यक्त किया।

Related posts

सिलवानी विधानसभा शिवराज सिंह चौहान का परिवार, प्रत्येक समाज के प्रत्येक व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता – कार्तिकेय चौहान

Ravi Sahu

गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा मीटिंग लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

मंत्रियो की महानता,गौ शाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

Ravi Sahu

अमर शहीद मेजर पंकज पांडेय को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

जंगल की आग से मकान और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत भोपाल से प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियोंको वितरित किए गए 4100 करोड़ से अधिक के हितलाभ,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत* राजगढ़ जिले के 2600 से अधिक हितग्राही लाभांवित राजगढ़ जिले की बोड़ा नगरीय निकायों मे हुआ कार्यक्रम

sapnarajput

Leave a Comment