Sudarshan Today
NARSHINGHPURमध्य प्रदेश

पिता और बेटे के जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन विश्वकर्मा समाज ने की आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

सुदर्शन टुडे- रामकुमार विश्वकर्मा

नरसिंहपुर– जबलपुर सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजकुमार विश्वकर्मा और तनिष्क विश्वकर्मा पिता व पुत्र की हुई जघन्य हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी युवक को शीघ्र,अति शीघ्र गिरफ्तार करने मांग विश्वकर्मा समाज ने की है। इस संबंध में श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन जिला इकाई नरसिंहपुर के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम अति. पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विश्वकर्मा महापंचायत के जिला अध्यक्ष उदयराम विश्वकर्मा ने अति.पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए यह मांग की है कि जघन्य हत्याकांड से विश्वकर्मा समाज दुखी है। और संपूर्ण समाज में रोश व्याप्त है। ज्ञापन पत्र में बताया गया कि मुकुल नाम का युवक जो कि उनके घर के पास ही रहता है, वह पिछले कुछ समय से बेटी आर्या को परेशान करता हुआ चला आ रहा था। जिसको लेकर उसके विरुद्ध छेड़छाड़, पास्को एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। और उसे जेल भी हुई, लेकिन जमानत मिल जाने से जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से उनके परिजन और बेटी को परेशान किया करता था, जिसको लेकर कई बार राजकुमार विश्वकर्मा ने मुकुल व उसके परिजनों को समझाया और शिकायत भी, जिसका विरोध करने पर युवक ने राजकुमार विश्वकर्मा और तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या कर बेटी आर्या को डरा धमका कर अपने साथ कहीं ले गया है और उसके साथ भी कोई जघन्य अपराध कर सकता है। जिसको लेकर शीघ्र ही युवक की गिरफ्तारी की मांग विश्वकर्मा समाज ने की है। वहीं पत्र में बताया गया कि इस घटना को लेकर संपूर्ण समाज और हर वर्ग में शोक की लहर है। इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी युवक को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करने और मामले को उजागर करने की मांग की है, ताकि निर्दोष मृतक राजकुमार व उनके पुत्र तनिष्क विश्वकर्मा को न्याय मिल सके। इस दौरान श्री विश्वकर्मा महापंचायत जिला इकाई नरसिंहपुर से जिला अध्यक्ष उदय राम विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा,पत्रकार हेमराज विश्वकर्मा, पत्रकार उमेश विश्वकर्मा उत्तम विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा जगन्नाथ विश्वकर्मा सभी ने ज्ञापन सोपा और और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं।

Related posts

विधायक निधि से शिलमपुरा वार्ड मे हुए दो ट्यूबवेल, हर्षित ठाकुर ने ट्यूबवेल के कार्य का किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

Ravi Sahu

26 वर्षीय युवा दीक्षार्थी प्रियांश कमलेश लोढ़ा का 19 दिसम्बर को सकल संघ करेगा अभिनन्दन – निकलेगी जयकार यात्रा

Ravi Sahu

शासकीय दुकान को जमीन दोष किया

Ravi Sahu

अग्नि दुर्घटना में मृतक के परिजन को घर जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया

Ravi Sahu

युवा कांग्रेस नारायणगंज ने सौपा ज्ञापन अपराधी के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment