Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

26 वर्षीय युवा दीक्षार्थी प्रियांश कमलेश लोढ़ा का 19 दिसम्बर को सकल संघ करेगा अभिनन्दन – निकलेगी जयकार यात्रा

 संवाददाता धीरज वाघेला

26 दिसम्बर को हाटपिपल्या में प्रवर्तक श्रीजिनेन्द्रमुनिजी के बनेंगे शिष्य

थांदला। 26 वर्षीय थांदला के युवा मुमुक्षु भाई प्रियांश लोढ़ा के बहुमान एवं अभिनन्दन कार्यक्रम हेतु आयोजित श्रीसंघ एवं नवयुवक मंडल की बैठक श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में संघ के पूर्व अध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, रमेशचन्द्र चौधरी, भरत भांसाली, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, दीक्षार्थी लोढ़ा परिवार से राजेन्द्र लोढ़ा, जिनेन्द्र लोढ़ा, अल्केश लोढ़ा सहित श्रीसंघ व नवयुवक मंडल के सदस्यों की मौजूद रहे जो दीक्षार्थी भाई के प्रति भारी उत्साह, जोश एवं श्रद्धा से भरें दिखाई दिए।

उल्लेखनीय है कि दीक्षार्थी भाई प्रियांश आगामी 26 दिसम्बर को धर्मदास गण के नायक प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. से दीक्षा ग्रहण कर जीवन भर के लिए जैन साधु के रूप में संयम का पालन करेंगे इस अवसर पर लोढ़ा परिवार एवं सकल श्रीसंघ में दीक्षा कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। जन्मभूमि थांदला से उनकी समारोह पूर्वक 23 दिसम्बर को बिदाई होगी, इससे पूर्व दिनांक 19 दिसम्बर को साध्वी श्री निखिलशिलाजी म.सा. आदि ठाणा – 9 के पावन सानिध्य में दीक्षार्थी भाई का बहुमान किया जाएगा।

आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के सचिव प्रदीप गादिया व ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि 19 दिसम्बर को प्रातः सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन स्थानीय महावीर भवन पर किया जाएगा उसके बाद प्रातः 9 से 10:30 तक विराजित सती मण्डल के मंगल प्रवचन होंगे। वही दोपहर 2 बजे दीक्षार्थी भाई की जयकार यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अन्य मुमुक्षु आत्माओं के शामिल होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। वही दोनों समय स्वामीवत्सल्य के साथ चौवीसी, अणु भक्त संदीप डाकोलिया (करही) द्वारा भजन संध्या व महावीर जैन पाठशाला के बच्चों की धार्मिक प्रस्तुति आदि विभिन्न आयोजन भी किये जायेंगे। श्रीसंघ थांदला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त आयोजन के लाभार्थी लोढ़ा परिवार एवं प्रियांश मित्र मंडल ने लिया है।

Related posts

*केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण*

Ravi Sahu

महिला संबंधी अपराधो के प्रति आमजन में जागरूकता लाने शहर के प्रमुख स्थानों पर अभिमन्यु सेल्फी पॉइंट्स बनाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

Ravi Sahu

8 मार्च को ग्राम सभाओं का किया जाएगा आयोजन

Ravi Sahu

13 वर्षीय नाबालिक हुई लापता

Ravi Sahu

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया संगोष्ठी का आयोजन एवं प्रतिभाओं सम्मान

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता के लिए 5 डिस्ट्रिक्ट ऑयकॉन नियुक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment