Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

स्व मनीषा पाठक स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज पहली पारी में,धनपुरी डीसीसी ने 40 रन से जीती बुढ़ार

स्व मनीषा पाठक स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज पहली पारी में,धनपुरी डीसीसी ने 40 रन से जीती बुढ़ार। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में शनिवार से स्वर्गीय मनीषा पाठक स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें टॉस का सिक्का उछाल कर भानू दीक्षित ने बेटिंग कर शालिनी ने बॉलिंग का मैच का शुभारंभ किया। धनपुरी डीसीसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 16 ओवर के मैच में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जवाबी पारी में टिहकी ब्यौहारी टीम ने 10 विकेट खो कर 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और धनपुरी डीसीसी 40 रन से मैच को जीत लिया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार योगेंद्र सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। किक्रेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी अध्यक्षता जिला कांग्रेस महामंत्री बिनोद पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस महामंत्री भानू दीक्षित, समाज सेवी पुष्पेंद्र ताम्रकार, आशीष नामदेव, काजल सरावगी, वंशिका ग्रुप के अनुराग शर्मा, पार्षद हर्ष पाठक, शाहिद खान चीनी नोशैरमा ख़ान के अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने टीम के आयोजक एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आयोजन में जो भी सहयोग चाहिए मेरे द्वारा प्रदान किया जाएगा, खिलाड़ी खेल को भावना के साथ खेलें, भानू दीक्षित ने मंच से ग्राउंड के चारों तरफ सेफ्टी के लिए नगर परिषद अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया जिससे खिलाड़ियों एवं दर्शकों को मैच के दौरान असुविधा ना हो। में किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।टीम के आयोजक सुजीत चतुर्वेदी गोल्डी के साथ सभी सहयोगियों का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

सभी मित्रों ने विक्की प्रजापति को शुभकामनाएं प्रेषित की

Ravi Sahu

52 करोड़ की सड़के खा गए,करोड़ों रु की फैमली पेंशन डकार गए,मंत्री प्रभुराम चौधरी के लोग

Ravi Sahu

डीसी के निर्देशानुसार एसडीओ ने अहले सुबह जराईकेला स्थित इंटर स्टेट चेकनाका का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

हिंदू अगर समर्थ होगा तो निश्चित रूप से भारत देश समर्थ शक्तिशाली बनेगा

Ravi Sahu

खंडवा जिले की हरसूद तहसील ग्राम बिलोद माल के किसान 2021 का बीमा क्लेम राशि से वंचित

Ravi Sahu

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध के श्वर पहुंचे मध्य प्रदेश में भी

Ravi Sahu

Leave a Comment