Sudarshan Today
DAMOH

शांति समिति की बैठक में आचार संहिता का  पालन करने को कहा, निर्देशों की जानकारी दी

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

जवेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी प्रांगण में आगामी त्योहार एवं चुनाव को लेकर शांति समिति बैठक रखी गई। जिसमें थाना प्रभारी विजय कुमार अहिरवार चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने आचार संहिता की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आचार संहिता का पालन कर शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में भी बताया। बैठक में जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास एस आई आर एस रिछारिया राजू राय अजय सोनकर मुकेश राय मुलायम बाबा दीपक यादव श्याम सुंदर विश्वकर्मा रमेश राय गोविंद झारिया संतोष तिवारी एलडी तिवारी योगेंद्र शुक्ला कप्तान सिंह कुसमी सरपंच आशीष ठाकुर सहित पुलिस स्टाफ ए एस आई रवि शंकर डीम्हा शिव कुमार विश्वकर्मा राममनोहर सिंग्रामपुर सहित आसपास क्षेत्र से दुर्गा उत्सव समिति सदस्यों की उपस्थित रही। बैठक में सभी सदस्यों को आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली सहित अन्य तैयार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने संबंधित और प्रषासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।अधिकारियों द्वारा आदर्ष आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। सभी को कोलाहल अधिनियम के तहत निर्धारित समयावधि तथा डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रतिबंधात्मक दिषा निर्देषों के बारे में जानकारी दी।

Related posts

टाईम्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मनाया गया ऑरेंज डे कार्यक्रम

Ravi Sahu

यह साधारण नहीं, भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव है – लखन पटेल

Ravi Sahu

गुरू दर्शन के लिए भयंकर दर्द के साथ सोनगिरी से पथरिया पहुंचे थे आचार्य विनम्र सागर जी

Ravi Sahu

ग्राम रक्षा समिति सदस्य की बहन की थाना परिसर से कराई जा रही शादी,मां न होने पर और गरीबी स्थिति को देखते हुए भव्यता से कराई जा रही शादी

Ravi Sahu

दमोह सांसद व राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का मड़ियादो, बर्धा क्षेत्र भृमण कार्यक्रम

Ravi Sahu

राजस्थान में प्रतिभाओं ने बढ़ाया दमोह का गौरव गुलाबी नगरी जयपुर में बताया केसे रहें तनावमुक्त हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

Ravi Sahu

Leave a Comment