Sudarshan Today
DAMOH

राजस्थान में प्रतिभाओं ने बढ़ाया दमोह का गौरव गुलाबी नगरी जयपुर में बताया केसे रहें तनावमुक्त हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में दमोह के कलाकारों ने पहुंचकर ना केवल गीत संगीत की धुन पर प्रस्तुतियां दीं।  बल्कि वहां आयोजित शिविर में बताया कि किस तरह से व्यक्ति को तनाव मुक्त रहना चाहिए। आज की रोजमर्रा की भागदौड़ व तनावपूर्ण जीवन शैली में मनुष्य दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। जिससे व्यक्ति का मानसिक स्तर टेंशन व स्ट्रेस से भरपूर है। इससे निकलने के लिए व उच्च जीवन शैली, हैप्पी लाइफ के मूल मंत्र को समझने के लिए उन्नतश्री फाउंडेशन (छळव्) के द्वारा एक मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर के अधिकारी गणों के लिए 13 मई को झालाना डूंगरी स्थित मंडल के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दमोह शहर के कलाकारों में वरिष्ठ संगीत शिक्षक रविकांत बर्मन के निर्देशन में पूर्वा ठाकुर, पल्लवी ठाकुर व आराध्य कांत बर्मन ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के स्पीकर डॉ अनिल कुमार त्रिवेदी ने सभी भागीदारों को उच्च जीवन शैली प्रबंधन के मंत्र बताए।  यह कार्यक्रम अपने आप में संगीत, विज्ञान, प्रबंधन व साइकोलॉजी का अनूठा ट्रेनिंग मोटिवेशनल प्रोग्राम रहा। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गणों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। अंत में एडीशनल चीफ इंजीनियर केसी गुप्ता ने उन्नतश्री फाउंडेशन के स्पीकर तथा उनकी समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं दमोह से पहुंचे कलाकारों का आभार माना।

Related posts

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Ravi Sahu

सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा का विशाल रोड शो संपन्न

Ravi Sahu

भारतीय स्टेट बैंक शाखा जबेरा के नवीन भवन का हुआ भव्य शुभारंभ

Ravi Sahu

भाजपा आलीशान कार्यालय बनवाने में मस्त, जनता महंगाई से त्रस्त – रतनचंद्र जैन बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबी जनता, देगी शिवराज सरकार को ज़बाब – रतनचंद्र जैन 

Ravi Sahu

जिला सहकारी बैंक में बचत अमानत पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भगवान श्रीकृष्ण ने एक सौ एक फणों के भयंकर विषेले कालीनाग सर्प को मात्र तीन वर्ष की आयु मे यमुना से बाहर निकाला था – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment