Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह संपन्न प्रशासन की मौजूदगी में चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल मुस्तैद 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

( बुरहानपुर ):- बुरहानपुर शहर में गुरूवार को दोपहर से ही गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ जो दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है रात तक यह सिलसिला रहेगा आपको बता दे की एक दिन पहले गुरुवार को शहर में घरों में विराजित गणेश जी की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन ताप्ती नदी के राजघाट पिपलघाट पर किया गया था वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हतनुर पुल पर हुआ शहर में चल समारोह के माध्यम से युवा लड़कियां नाचते लेझिम खेलते हुए दिखी जिले में करीब 400 से अधिक स्थानों पर छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हुईं थी गुरुवार और शुक्रवार को गणेश जी की प्रतिमाओ का विसर्जन हुआ जो लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती संयुक्त कार्यालय रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल व गणपति नाका क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक गांधी चौक कमल चौक शिवकुमार प्रतिमा जय स्तंभ शनवारा सिंधी बस्ती चौराहा संयुक्त कार्यालय रेणुका रोड होते हुए हतनूर पूल और कोतवाली क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं भी कमल चौक शिवकुमार प्रतिमा से जय स्तंभ शनवारा सिंधी बस्ती चौराहा संयुक्त कार्यालय होते हुए रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पुल गई शहर में बड़े स्थापित प्रतिमाओं के चलते सुबह से रात तक लाइट बंद रही गर्मी के कारण जिससे लोगों को परेशानी भी हुईं पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न वहीं शहर में दो समुदाय के त्यौहार एक साथ होने से प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है त्योहारों के दो दिन पूर्व पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च निकाला गया जो शहर के मुख्य चौराहा से होते हुए गुजर जिसमें शहर की जनता को शांति व्यवस्था भाईचारे बनाए रखने का संदेश दिया गया गुरुवार को मुस्लिम समुदाय का ईद मिलादुन्नबी पर्व बड़ी धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया जिसमें भारी संख्या में पुलिस प्रशासन बल दल के साथ पूरी तरह चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे दिन शुक्रवार को गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन के चलते पुलिस प्रशासन रूट बाय रूट चप्पे चप्पे पर खड़े रहा 500 सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की मदद से आसामाजिक तत्वों पर व्यवस्था पर नजर रखे रहे शहर में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते दोनों त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए

Related posts

आंगनबाड़ी में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया

Ravi Sahu

जन जागृति सेवा समिति ईसागढ़ द्वारा किया गया नवदुर्गा झांकियों का सम्मान

Ravi Sahu

रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीना की उत्कृष्ट सेवाएं अनुकरणीय -रेलवे के टीटीई व रेलकर्मियों की ओर से आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

Ravi Sahu

महिला थाना द्वारा आंगनबाड़ी लालपुर उमरिया में “ऑपरेशन एहसास” के संबंध में बच्चों को दी गयी अच्छे-बुरे स्पर्श की समझाईश

asmitakushwaha

खरगोन जिले के कसरावद में,हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ग्रामीणों द्वारा

asmitakushwaha

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू 15-16 नवंबर को दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आयेंगी

Ravi Sahu

Leave a Comment