Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मैहर मे जिला स्तरीय गुरुजन, समाजसेवियो सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 

माँ शारदे की धार्मिक नगरी मैहर मे आर पी पैलेस स्थान मे आयोजक सुजान स्मृति सामाजिक कल्याण समिति के प्रमुख देवेंद्र पाण्डेय (मंजू महराज) अपने पूज्यनीय पिता स्वर्गीय राम सुजान पाण्डेय की स्मृति मे कार्यक्रम के मुख्यातिथि महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व विधालय चित्रकूट के कुलपति डॉक्टर भरत मिश्रा एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति गीता संतोष सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे बम बम आश्रम बागम्बरी महंत श्री सचिन गिरी जी महाराज, पुरानी कुटी के महंत श्री राम जी महराज,आल्हा अखाड़ा के महंत श्री गोपाल दास जी महराज, डॉक्टर पी पी पांडेय, रविनंदन मिश्र, रामकृपाल पटेल, अरुण दिवेदी,आदि के साथ राजललन मिश्र के सफल संचालन की गरिमामयी उपस्थित के बीच पूजन अर्चन श्रधांजलि, पुष्प अर्पित स्वागत के साथ देवेंद्र पाण्डेय मंजू महाराज के उद्बोधन के साथ तिलक वंदन के साथ शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मन्चासीन अतिथियों ने अपने सारगर्भित शब्दावली मे कथन प्रस्तुत किया। इस सम्मान की शृंखला मे रामनगर, अमरपाटन, मैहर के एक साथ योग्य अनुभविं, आचार्य जनो, पत्रकार साथी, समाजसेवियो, का जिला स्तरीय सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम मे अतिथि दीर्घा मे कमलाकांत शास्त्री, विश्वनाथ चौरसिया गुडू भैया, नीरज गर्ग, श्री निवास चतुर्वेदी, पी एल दिवेदी, रवींद्र सिंह मंजू सर, सनत गौतम, सुरेंद्र सिंह तिवारी, राम प्रकाश गुप्ता, संतोष रजक, अशोक तिवारी, मनमोहन दुबे, जुगुल अग्रवाल, अंगद पांडेय, जवाहर संतरानी,आदि गुरुजन, समुदाय उपस्थित रहे। रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है की वास्तव मे एक साथ इतने गुरुजनों का जो सम्मान आयोजक मण्डल के तत्वाधान मे कुलपति महोदय द्वारा जो किया गया वह सराहनीय कार्य है। यह जिला स्तरीय जो सम्मान किया गया वह मैहर की धरा मे पहली बार हुआ है। इस अवसर पर हमारे सवाददाता रवींद्र सिंह मंजू सर का भी कलम की दोहरी भूमिका एक शिक्षक एवम दूसरे मध्य प्रदेश पत्रकार सलाहकार समिति के सदस्य की भूमिका का जो निर्वहन ईमानदारी के साथ कर रहे है उसके लिए किया जाना अति उत्तम चयन है। ज्ञात हो इनके पिता श्री शरद कुमार सिंह स्वयम एक शिक्षक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार थे। उन्होंने भी दोहरी भूमिका निभाई उसी के अनुरूप उनके पुत्र भी निभा रहे है।सफल कार्यक्रम का आभार देवेंद्र पांडे मंजू महाराज जी ने किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन राजललन मिश्र जी ने किया। सभी लोगो ने इस सम्मान के पश्चात भोजन ग्रहण किया। वास्तव यह सराहनीय कार्यक्रम रहा।*

Related posts

कोठरी नगर परिषद के परिणाम आए सामने 15 वार्डों में से 7 वार्डो पर रह कांग्रेस का कब्जा 5 वार्ड पर बीजेपी का कब्जा 3 वार्डों में बने निर्दलीय कोठरी नगर परिषद के परिणाम हुए बड़े रोचक निर्दलीयों के कंधों पर टिकी अध्यक्ष की कुर्सी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) और ब्यौहारी विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

नशा करना – शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक बीमारी है – डॉ मनोज अग्रवाल

Ravi Sahu

बच्चों के निवाले में किसी तरह कटौती नहीं हो, लिखित में पुनः निर्देश जारी करें- कलेक्टर श्री वर्मा

Ravi Sahu

51 कुंडिय गो पुष्टि गायत्री महायज्ञ में निकाली भव्य कलशयात्रा

Ravi Sahu

दीपावली मिलन उत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता आज

Ravi Sahu

Leave a Comment