Sudarshan Today
khargon

सड़क निर्माण बन रहा चुनावी मुद्दा, गांव-गांव हो रहे मतदान बहिष्कार के चेतावनी भरे प्रदर्शन

 सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रही स्वीप गतिविधियों के बीच जिले के सुदुर ग्रामीण अंचलों में लगातार पुल- पुलिय, सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत होकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे है। जो निर्वाचन आयोग सहित राजनैतिक दलो के लिए भी चिंता का सबब बन सकते है। हालांकि शासन स्तर पर कई गांवों, फालियों में बुनियादी सुविधा के रुप में बिजली, पानी, सड़क जैसी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है, लेकिन अब भी कई गांव, फालिये इन बुनियादी सुविधाओं से अछुते रह गए है। भगवानपुरा जनपद क्षेत्र में ज्यादातर शिकायतें सामने आ रही है। यहां कुंडिया फाटे से कामोद मार्ग पर करीब 7 गांव बसें है। यह मार्ग आजादी के बाद से निर्माण नही हुआ है, जिससे जगह- जगह गढ्डे और कीचड़ में तब्दील हो गया है। बारिश में तो आवाजाही लगभग बंद हो जाती है। ग्रामीण अर्जुन पटेल ने कहा कि सड़क किसी भी इलाके के विकास के लिए महत्वपूर्ण माध्यम होती है जिसके सहारे चलकर विकास उस गांव क्षेत्र तक पहुंचता है। लेकिन आधा गांव से मुख्य सड़क को जोडऩे वाली लगभग 12किमी दूर तक इस सड़क की बदहाली से गांव के लोग परेशान हैं। बार- बार शिकायत के बाद भी आज तक किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया। बीमारों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना। खेतों में आवाजाही के साथ ही अन्य कामों के लिए भी इस मार्ग से जाना चुनौतीभरा साबित होता है।

Related posts

 झिरनिया ब्लॉक में स्वच्छता अभियान सिनर्जी संस्थान द्वारा ग्राम डेहरिया में आयोजन किया गया

asmitakushwaha

खरगोन जिले के बरूड में जनसाहस संस्था के द्वारा गरिमा केन्द्र का किया उद्धघाटन

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वाराअवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर छापा

asmitakushwaha

बिजली मेंटेनेंस के कारण,खरगोन नगर के कुछ क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

आशा कार्यकर्ताओं ने कम मासिक वेतन को लेकर हॉस्पिटल परिसर में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment