Sudarshan Today
देश

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से जिले के 4 हजार 261 फसल प्रभावित किसानों के खातों में 41 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- रविवार का दिन बुरहानपुर जिले के किसानों के लिए हर्षोल्लास का दिन रहा क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से वर्चुअल रूप से बुरहानपुर जिले के 4 हजार 261 किसानों के खाते में 41 करोड़ 85 लाख 66 हजार 388 रूपये फसल नुकसानी केला एवं अन्य फसलों राहत राशि का अंतरण किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित रहा इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल कार्यक्रम में वर्चअल रूप से सम्मिलित रहे वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मध्यप्रदेश बाल संरक्षण अधिकार आयोग अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस महापौर माधुरी अतुल पटेल कलेक्टर भव्या मित्तल जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे जनप्रतिनिधि नागरिक अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संबोधन के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन रात मेहनत करने के बाद प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद हो जाए तो ऐसे में किसान के दर्द का अंदाजा कोई और नहीं लगा सकता है संकट की इस घड़ी में मैं अपने किसान भाइयों बहनों के साथ हूँ मेरे किसान भाइयों अब केले की फसल की 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि आपको दी जा रही है हमने केला फसल की हानि पर अधिकतम दी जाने वाली राशि की सीमा को रूपये 3 लाख से बढ़ाकर रूपये 6 लाख किया है यह किसानों की सरकार है पहले प्राकृतिक आपदा में जनहानि होने पर रूपये 50 हजार मिलते थे हमने इसे बढ़ाकर रूपये 4 लाख किया पशु हानि पर मिलने वाली राशि को रूपये 625 से बढ़ाकर रूपये 37,500 और मकान की क्षति पर प्राप्त होने वाली राशि रूपये 12 हजार से बढ़ाकर रूपये 1.20 लाख तक किया है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुरहानपुर का नाम आज पूरे हिंदुस्तान में रोशन हो रहा है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के कल्याण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है मुख्यमंत्री चौहान ने जिले के कृषकगणों से बारी बारी से सीधा संवाद भी किया तथा फसल नुकसानी की जानकारी प्राप्त की मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम बोरसर निवासी सविताबाई रामभाऊ चौधरी से पूछा कि आपके पास कितनी जमीन है सविताबाई ने कहा कि मेरे पास 4 एकड़ जमीन है मुख्यमंत्री 4 एकड़ जमीन में क्या-क्या बोया था सविताबाई 4 एकड़ जमीन में केला फसल बोयी गई थी और केला फसल को नुकसान हुआ था मुख्यमंत्री आपके यहां सर्वे ठीक से हुआ है सविताबाई सर्वे ठीक से हुआ है मुख्यमंत्री आपको सम्मान निधि की राशि मिलती है सविताबाई-हाँ मिलती है मुख्यमंत्री समय से राशि मिलती है सविताबाई हाँ मुख्यमंत्री शासन की और भी योजनाओं का लाभ मिला है सविताबाई हॉँ लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला है मेरे खाते में 1 हजार रूपये आये है मुख्यमंत्री कैसी लगी लाड़ली बहना योजना सविताबाई अच्छी लगी लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री आपको कितनी राहत राशि मिली है सविताबाई 2 लाख 40 हजार रूपये मुख्यमंत्री ठीक है बहना संतुष्ट है आप इससे सविताबाई हाँ संतुष्ट हूँ मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दी वहीं ग्राम इच्छापुर निवासी दिगम्बर पिता पुना डाबियाखेड़ा निवासी सुधाकर पिता नारायण तथा हसीनाबाद निवासी रामकिशन पिता बाबूलाल से संवाद किया गया कृषक रामकिशन बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसके लिए मैं शासन-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ

 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है उन्होंने कहा कि किसानों पर जब भी संकट आया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के संकट में उनके साथ खड़े रहे किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि राशि को बढ़ाकर 10 हजार रूपये से 12 हजार रूपये कर दिया गया है खण्डवा लोक सभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कृषकगणों को शुभकामनायें दी तथा जिले के किसानों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थितजनों को अपने अपने संबोधन से लाभान्वित किया कलेक्टर भव्या मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में माह अप्रैल मई व जून-2023 में आयी आंधी तूफान के चलते केला फसल को काफी नुकसान हुआ था इस दौरान तत्काल सर्वे दल का गठन कर फसल नुकसानी का सर्वे कार्य किया गया तथा आरबीसी 6-4 के तहत फसल नुकसानी के प्रकरण तैयार करते हुए शासन स्तर पर प्रकरणों को प्रेषित करने की कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप आज प्रभावित किसानों के खातो में राशि का वितरण किया गया

Related posts

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 17 हजार की वेतन वृद्धि सहित 20 हजार मिलेंगे बोनस, बेसिक सैलरी में 6 हजार की बढ़ोतरी

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा भोपाल के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर मे जिला स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

टांडा में युवा मोर्चा मंडल बाग के नेतृत्व में किया कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान का स्वागत

Ravi Sahu

किरायेदारों की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Ravi Sahu

Indore Fire Incident: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में 7 लोगों की मौत, कई झुलसे

Ravi Sahu

Leave a Comment