Sudarshan Today
baitul

लापता युवकों में से एक का शव झाड़कुण्ड के पास मिला, मोक्षधाम के पास नाले में मिली कार

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

25 जून को मूसलाधार बारिश से कार सहित बहे थे दोनों युवक

बैतूल। 25 जून की दरमियानी रात से लापता युवको में से एक युवक का शव जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर झाड़ कुंड के पास मिल गया है वन्ही दूसरे युवक की भी सरगर्मी से तलाश जारी है । शहर के दो नवयुवकों के अचानक गायब हो जाने से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया था। दोनों ही युवक संभ्रात परिवार से जुड़े थे, इसलिए पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी। इनके मोबाईल की आखरी लोकेशन सदर में मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसके बाद से मोबाईल बंद होने के कारण कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तलाश की। इस बीच गंज स्थित अंडर ब्रिज से मोक्षधाम जाने वाले नाले में युवकों की कार मिल गई है। पुलिस कार को क्रेन से निकालने का प्रयास कर रही है। दोनों युवक 25 जून को हुई तेज बारिश में नाले के पानी के बहाव समझ नहीं पाए और कार पार करते समय रपटे से बह गए। गंज टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि अभी कार ही नाले से बरामद हुई है । पुलिस गोताखारों एवं अन्य माध्यमों से नाले और आगे तक लापता युवकों की तलाश कर रही थी इसी बीच नितिन तिवारी का शव झाड़ कुंड ग्राम के पास मिट्टी में धंसी हुई हालत में मिल गया ।गंज क्षेत्र के हमलापुर निवासी राहुल शर्मा (32) जो कि एयू बैंक के मैनेजर ऋषि शर्मा के भाई हैं। वहीं पटवारी कालोनी निवासी डॉ. हरिप्रसाद तिवारी के पुत्र नितिन तिवारी (24) दोनों के लापता होने की शिकायत गंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। परिजनों के मुताबिक दोनों 25 जून की रात में अपने दोस्त के साथ खाना खाने का बोलकर गए थे। युवक बाईक से निकला था, लेकिन नितिन की बाईक कहीं छोडक़र राहुल के साथ कार से निकलने की सूचना पुलिस को मिली थी, इसके बाद से दोनों युवकों का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने सोचा कि अगले दिन सुबह आ जाएंगे, लेकिन दोनों के मोबाईल बंद आए और तलाश शुरू जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थीं।

Related posts

पुलिस ग्राउंड ट्रैक – रोशनी से सराबोर होगा पुलिस ग्राऊंड का वॉकिंग ट्रेक

Ravi Sahu

पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं से षड्यंत्रपूर्वक हमला करवाने वाले 2 लोगों पर एफआईआर

Ravi Sahu

विकास यात्रा के दौरान ज.प.अध्यक्ष धुर्वे , ज.प.सदस्य कुमरे ने किया कन्या पूजन

rameshwarlakshne

एकल अभियान के तहत आचार्यों का संच मासिक अभ्यास वर्ग संपन्न

Ravi Sahu

दिन दहाड़े गोवंश की बड़े पैमाने में तस्करी

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ को क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत

Ravi Sahu

Leave a Comment