Sudarshan Today
DEPALPUR

विराट 108 कुंडीय महामृत्युंजय एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

कोरोना काल में मृत हुवे लोगों के लिए दि विशेष आहुति

देपालपुर । गायत्री परिवार तपोवन की टोली नायक हरिद्वार के सौजन्य से नगर में विराट 108 कुंडीय महामृत्युंजय एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ देव पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन 963 जोड़ें द्वारा यज्ञ शाला में देव शक्तियों के आव्हान के साथ शुरू हुआ। वही चरणबद्ध तरीके से आहुतियां डाली गई। सर्वप्रथम गायत्री परिवार तपोवन की टोली नायक हरिद्वार से पधारी टोली के छबीलालदास मिश्रा, लक्ष्मण जी विजय जी, राम बहादुरसिंह जी, धनन्यसिंह का स्वागत विधायक विशाल पटेल, आनंद धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार के उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, रामसिंह पटेल एवं कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पटेल द्वारा किया गया शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि दल द्वारा यज्ञ की महिमा का प्रतिपादन किया गया साथ ही यज्ञ की महिमा को विस्तार से बताया गया यज्ञ के लाभ के साथ ही महायज्ञ में देव शक्तियों को बल मिलता है और यज्ञ से ही वर्षा होती है यज्ञ से ही समूचे जगत का कल्याण होता है और यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में याजक भागीदारी कर रहे हैं यज्ञ कर्म व संस्कार के व्याख्या कर सभी यजमानो को बताया गया की यज्ञ के माध्यम से देवताओ को कैसे प्रसंन किया जाता है वही गायत्री परिवार की शाखा द्वारा विधायक विशाल पटेल का स्वागत पुष्माला से कर अतिथि स्वरुप ग्रन्थ भेट किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा की। वही कोरोनाकाल में दिवंगतों की आत्मा शांति के लिए महामृत्युंजय की आहुतियां दी गई। इस अवसर पर खरगोन विधायक एवं कांग्रेस जिला ग्रामीण पूर्व प्रभारी रवि जोशी, पंकज चौधरी, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

देपालपुर बैंक आफ इंडिया में चली गोली 

Ravi Sahu

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर भव्य शौर्य यात्रा

Ravi Sahu

देपालपुर की सड़क में भ्रष्टाचार बाहर की जगह दस बोरी डाली जा रही सीमेंट

Ravi Sahu

परमात्मा ने अच्छा समय दिया है तो अच्छा कर्म कर लो पंडित पाठक

Ravi Sahu

भाव का भूखा हूँ मैं, बस भाव ही एक सार है भाव से मुझ को भजे तो, उसका बेडा पार है 

Ravi Sahu

नारी सम्मान योजना को लेकर देपालपुर ब्लॉक में आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment