Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

साफ- सफाई में जुटी नगरपालिका:बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर में नाले- नालियों की सफाई की शुरू की तैयारी

​​​​​​​रायसेन।बारिश के मौसम में जलभराव न हो इसे लेकर नगर पालिका परिषद रायसेन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत नालों की सफाई का काम लगातार शुरू हो गया है। नालाें की सफाई का काम जल्दी पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। सफाई कर्मचारियाें को निर्देश दिए गए हैं कि नालों में कचरा जमा न होने दें। नालों में कचरा फेंकनें वालाें काे चिह्नित कर समझाइश दी जाए।माता भगवती मन्दिर सांची रोड़, गंजबाजार, सांची रोड़ इंडियन चौराहे के दोनों साइड के नालों की जेसीबी मशीन से नाला गैंग ने मलबा कचरा बाहर कर साफ सफाई की गई।इसके बावजूद भी अगर नहीं मानते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए।नगर पालिका प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में सफाई का काम शुरू हो गया है। बरसात के पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।नपा के सीएमओ इशांक धाकड़ का कहना है कि नाला सफाई के लिए टीमें बनाई गई हैं। जो अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के अलावा नालों की सफाई का काम भी विशेष रूप से देख रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी नालों में कचरा व गंदगी फेंक रहे है, ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है।कर्मचारियाें को भी इसकी जिम्मेदारी भी दे दी गई है। स्वच्छता प्रभारी शशिकांत मोहड़े, स्वच्छता दरोगा तरुण चावला का कहना है कि टीम बनाकर सफाई कराई जा रही है। नगर पालिका परिषद के सीएमओ और नवागत सब इंजीनियर सिंह स्वयं नियमित सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। लापरवाही करने वाले कर्मचारियाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के तीन नगरीय निकायों में 78.73 प्रतिशत हुआ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न*

Ravi Sahu

कर्मा जयंती समारोह मनाने को लेकर महिला मंडल की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड जुन्नारदेव

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा धारा 39 आबकारी एक्ट मे तथा एक्सीडेंट के प्रकरण मे फरार आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

मिस्टर और मिस शान ऐ अवध से नवाज़े गए विजेता सिंगिंग डांसिंग के विजेता हुए पुरस्कृत

Ravi Sahu

Leave a Comment