Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खरगोन पुलिस द्वारा धारा 39 आबकारी एक्ट मे तथा एक्सीडेंट के प्रकरण मे फरार आरोपी गिरफ्तार

17 साल एवं 06 साल से फरार ईनामी 02 आरोपी गिरफ्तारआगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की बडी कार्यवाही

आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को फरारी एवं स्थायी वारंटीयो के गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिणामस्वरूप एसडीओपी भीकनगाँव श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगाँव व्दारा 02 फरारी वारंटीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है । स्थाई वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील तत्समय उम्र 24 वर्ष वर्तमान उम्र 42 वर्ष निवासी पोरनीखेडा थाना धामनगांव बडे जिला बुलढाना महाराष्ट्र अपराध के समय निवासरत डाकवाडी जिला बुरहानपुर का थाना भीकनगांव के अपराध क्र. 322/2006 धारा 39 आबकारी एक्ट मे वर्ष 2006 से तथा वारंटी अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल पाटील निवासी टिटगांव कला पुलिस थाना सिकारपुरा जिला बुरहानपुर का थाना भीकनगांव के अपराध क्र 52/2017 धारा 279,337,338 भादवि मे वर्ष 2021 से फरार थे जिनकी तलाश कर गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँऴ श्री संजु चौहान द्वारा दो टीम गठित की गई जिसमे थाना प्रभारी सौरभ बाथम, आर.566 आशीष एवं उनि रामआसरे यादव, का.वा.सउनि शत्रुघ्न देशमुख, आर.645 धर्मेन्द्र यादव के साथ टीमो को लेकर तत्काल स्थाई वारंटी की तलाश मे रवाना किया गया । दोनो टीम द्वारा स्थाई वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील व अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल की तलाश बुरहानपुर एवं आसपास क्षेत्रो मे करते वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील को लोधीपुरा पुलिस थाना गणपति नाका जिला बुरहानपुर से एवं वारंटी अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल को ग्राम सारोला पुलिस थाना शिकारपुरा जिला बुरहानपुर के पास से मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा अपने हिरासत मे लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. संदीप पिता सीताराम पाटील तत्समय उम्र 24 वर्ष वर्तमान उम्र 42 वर्ष निवासी पोरनीखेडा थाना धामनगांव बडे जिला बुलढाना महाराष्ट्र अपराध के समय निवासरत डाकवाडी जिला बुरहानपुर

2. अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल पाटील उम्र 42 साल निवासी टिटगांव कला पुलिस थाना सिकारपुरा जिला बुरहानपुर

*मो अली खत्री की रिपोर्ट*

Related posts

दशहरा मैदान पर अतिक्रमण, रोड़ पर जलाया रावण।

Ravi Sahu

इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़

Ravi Sahu

*एसडीएम ने यमुना नदी किनारे बसे गांवों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

बरसात के मौसम के पूर्व नगर परिषद ने प्रारभ की बड़े नाले एवं नालियों की साफ सफाई जिससे पानी रुकने की समस्या दूर हो सके

Ravi Sahu

बगैर हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल 10 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

भाजपा विरोधी पार्टी को नही मिल रहे प्रत्याशी जबरन बनाया दूल्हा फार्म उठाने की स्थिति में विरोधी दल के कई लोग हमारे संपर्क में -: मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment