Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसारंगपुर

दशहरा मैदान पर अतिक्रमण, रोड़ पर जलाया रावण।

 

 

भूमका। जगह के अभाव में रोड़ पर जलता रावण देशभर में बुधवार को बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयादशमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया, जगह जगह लोग रावण के पुतले को जलता देखने के लिए बड़े ही चाव से इकट्ठा हुए।

 

इसी को लेकर सारंगपुर के भूमका गांव में भी 21 फिट रावण ऊंचा रावण ग्रामीणों ने बड़ी हार से बनाया था लेकिन उन्ही लगन से दशहरे का पर्व मनाने वाले लोगो को गहरा दर्द तब हुआ जब रावण को मारने के लिए भगवान श्री राम का विमान लेकर दशहरा मैदान पहुंचे।

जब दशहरा मैदान में लोगों ने जाकर देखा तो सभी के चेहरे उतर गए, जितनी लगन से लोगों ने पर्व मनाने का सोचा था सब धरा का धरा रह गया।

 

लोगों ने दशहरा मैदान में अतिक्रमण कर अपने हक जमा लिए जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूरन रावण का दहन बीच रोड़ पर करना पड़ा।

 

जिन लोगों ने बड़े उल्लास के साथ पर्व मनाने के लिए 21 फिट रावण का पुतला तैयार किया था और उसे जलाने के लिए जब जगह नही मिली तब उन्ही लोगों को यह कहकर लौटना पड़ा कि यदि इसी तरह अतिक्रमणकारी हमें रावण नही जलाने देंगे और पर्व नही मानने देंगे तो हमे एक दिन मजबूरन दशहरा मनाना ही बंद करना पड़ेगा जिससे हमारी धार्मिक परंपरा और आस्था को काफी ठेस पहुंचेगी।

 

हम दशहरा मैदान की जगह की जांच करवाकर जगह निकलवाने की कोशिश करेंगे ताकि लोगों की आस्था और वर्षों से चली आ रही हमारी परंपरा खत्म ना हो- *दुर्गाप्रसाद नागर* सरपंच प्रतिनिधि ग्राप भूमका।

Related posts

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

Ravi Sahu

विधायक के प्रयासो से मिली स्नाकोत्तर व बीएससी कक्षाओं की स्वीकृति,केबीनेट की बैठक में लिया गया निर्णय,

Ravi Sahu

महेश्वर अपने स्वरूप में ही होगा विकसित-कलेक्टर श्री कुमार

asmitakushwaha

झांसी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सिर्फ भाजपा में

asmitakushwaha

*छोटा कठोडिया के गजेंद्रसिंह डोडिया को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया*

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत सतपारा में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment