Sudarshan Today
मथुरा

स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी जो कि लगातार कर रही है लाडो का कन्यादान

मथुरा। स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी जो कि लगातार जरूरतमंदो की सेवा का कार्य कर रही है हर बहन-बेटी को सशक्त, मजबूत बनाने के लिए एस.एफ सोसाइटी हर संभव प्रयास करती है। किसी गरीब की मदद करनी हो या किसी बेटी की शादी करानी हो, सदैव ही इस नेक कार्यो के लिए आगे रहती है। सोसाइटी की वरिष्ठ सदस्य और दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी ने बताया एस.एफ सोसाइटी द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट लाडो के तहत आज निवासी पौहपी, बरारी मथुरा में रहनें वाली सविता सुपुत्री श्री पूरनचन्द जी, का परिवार जो कि बेहद जरूरतमंद है और अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है, एस.एफ सोसाइटी को जब इसकी जानकारी मिली तो सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता जी ने संस्था के सदस्यों के साथ उस बहन के घर पहुँचकर शुभ विवाह हेतु योगदान मे उनके उपयोगी सभी महत्वपूर्ण वस्तुओ मे जैसे दावत के लिए राशन का सामान, तोड़िए बीच, मिक्सी, कुकर, उपयोगी सभी बर्तन, गैस स्टोव, प्रेस, रजाई, श्रृंगार का सामान, 7 साड़िया, 2जोड़ी लड़के के कपड़े, 2बेडशीट, कम्बल कुछ गिफ्ट और जरूरत का सामान एवं योगदान के रूप मे 2100 रुपये नगद भेंट कर उनकी सहायता की एवं हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया। वहां मौजूद सोसाइटी के अध्यक्ष जे.पी बंसल जी ने कहा कि हर बहन-बेटी तक मदद पहुँचना ही संस्था के कार्य है जिसे हम पूर्ण लगन एवम मेहनत से कर रहे है। आगे भी संस्था बहन-बेटियों की मदद करती रहेगी और बेटियो को मजबूत बनाती रहेगी और कहा “स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के साथ जुड़कर आप भी हमारी इस नेक मुहिम में हमारा साथ दे। और गरीब एवम असहायों की मदद के लिए आगे आये। संस्था के सदस्य पियूष बंसल जी द्वारा बताया गया कि कन्यादान की सूचना संस्था के पास 2 महीने पूर्व आ जाती है जिसे संस्था के सदस्य द्वारा सुनिश्चित करने के बाद सभी के सहयोग से लाडो का कन्यादान किया जाता है, हर किसी बेटी के पिता का अटूट सपना होता हैं कि वह अपनी बेटी का विवाह बढ़े ही हर्षोल्लास से करे पर कुछ भाईयों की स्थिति ठीक ना होने के कारण वह उस विवाह को अच्छे से नहीं कर पाते हैं और अपनी उम्मीदो को दवा देते हैं पर हम बहुत भाग्यशाली हैं जो ईश्वर ने हमें ऐसा सौभाग्य दिया जो हम और हमारी संस्था उन भाइयो की बेटी के विवाह मे उनका सहयोग कर पा रहे हैं इसके साथ ही बहन के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनायें दी। आज के इस शुभ कार्यक्रम मे बहुत लोगो का सहयोग रहा जिसमे अंकिता शर्मा, निशन्त ठाकुर, पंकज गुप्ता, विक्रम अग्रवाल, भारत अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल जी का सहयोग रहा।

Related posts

हिंदुत्व के प्रखर चेहरा बनते जा रहे हैं कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्यवादी

asmitakushwaha

अभिमान मानव के पतन कारण है कथा व्यास सौरभ कृष्ण जी महाराज जी।

Ravi Sahu

कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताए सरकार की उपलब्धियां – लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Ravi Sahu

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ने बृजभूमि में दर्शन लाभ लिया।

Ravi Sahu

आगरा जाते समय प्रमुख समाजसेवी बॉबी कटारिया का जगह जगह भव्य स्वागत किया l

Ravi Sahu

प्रवर्तन टीम ने अड़ींग जेई के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment