Sudarshan Today
देश

क्षमता से अधिक भूसे के ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली शहर का कर रहे हैं यातायात प्रभावित

संवाददाता सुदर्शन टुडे बिलाल मोहम्मद

फोटो कैप्शन-मंडी बामोरा के पास स्थित कई भूसो के केंद्रों से प्रतिदिन क्षमता से अधिक भरे भूसे ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली कुरवाई शहर से होकर गुजरते है जिससे कुरवाई शहर का यातायात प्रभावित होता है इन क्षमता से अधिक भरे हुए भूसे के ट्रकों से कभी भी शहर में जाम लग जाता है आम नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है क्षमता से अधिक भूसे के ट्रकों से शहर की विद्युत सप्लाई के तार भी टूट जाते हैं जिससे कुरवाई शहर की विद्युत सप्लाई भी बाधित होती है पूर्व में कई बार इन ट्रकों से शहर में कई हादसे हुए हैं इसी क्रम में यह भी देखने मैं आया है ट्रैक्टर ट्राली में भरे लोहे के सरिए भी ट्राली में से बाहर निकले रहते हैं इनसे भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

इनका कहना है
कुरवाई थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले से इस संबंध में बात की तो उन्होंने हमें बताया कि हमने इन वाहनों पर कई बार चालानी कार्रवाई की है भूसा टाल संचालकों को समझाने के बाद भी इनके द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है इन वाहनों एवं भूसे संचालकों पर जल्दी हम चालानी कार्रवाई करेंगे

Related posts

स्लग काफी समय से चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, कई प्रोडक्ट के साथ केमिकल बरामद

Ravi Sahu

अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी हमेशा होते हैं सम्मानित,

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जनजातीय वॉलीबॉल टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कोचिंग कैंप जारी

Ravi Sahu

अटेवा जिलाअध्यक्ष द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

गरीबों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, प्यार और अपनेपन की मिसाल दे गाया त्योहार* पुलिस ने मिठाई खिला कर दिया संदेश।

Ravi Sahu

किसानों को घर बैठे एमपी फार्म गेट एप से उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

Ravi Sahu

Leave a Comment