Sudarshan Today
upमथुरा

प्रवर्तन टीम ने अड़ींग जेई के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान

मथुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही विद्युत चोरी को देखते हुए और बिजली के बिलों को समय से न भरने के कारण उन लोगों पर काफी रूपया विद्युत विभाग का बकाया चल रहा है इसी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रवर्तन टीम द्वारा अडींग जेई विनीत कुमार शुक्ला के साथ गांव अडिंग में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस चेकिंग अभियान में जाट मोहल्ला यादव मोहल्ला के लगभग 20 से 25 मकानों को चेक किया गया प्रवर्तन जेई मुकेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है कि कहीं पर किसी भी कीमत में विद्युत चोरी नहीं हो पाए और बकाया पैसे की वसूली के लिए अडींग जेई विनीत कुमार शुक्ला ने भी कहा कि जो लोग विभाग का पैसा समय से नहीं जमा करेंगे उनके खिलाफ f.i.r. की कार्रवाई की जानी सुनिश्चित है अतः समय रहते अपना बकाया रूपया लोग विभाग में जमा करा दें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से प्रवर्तन जेई मुकेश कुमार, प्रभारी प्रवर्तन दल मथुरा उप नि0श्री शैलेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह,आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी सुरेंद्र सिंह ,जेई अड़ींग विनीत कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related posts

बहराइच चाइनीज मांझे ने ले ली मासूम की जान,

asmitakushwaha

अभिमान मानव के पतन कारण है कथा व्यास सौरभ कृष्ण जी महाराज जी।

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस गुमटी नंबर 5 कानपुर में

Ravi Sahu

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवानगर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

किसान नगर से मैथा तक कई सालों से रोड खराब

Ravi Sahu

जोरदार धमाका और टुकड़ों में बंट गया ऑटो, सड़क पर बिखर गए शव, चश्मदीद ने बयां किया दर्दनाक मंजर

Ravi Sahu

Leave a Comment