Sudarshan Today
up

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवानगर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

सुदर्शन टुडे दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट सिकन्दरपुर, बलिया।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवानगर ब्लॉक अंतर्गत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस स्वास्थ्य मेला में कई काउंटर लगाए गए थे। इस दौरान सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण व गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक सलाह व मुफ्त दवाइयां दी गईं। इसके अलावा ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। उक्त मेला में आस पास के गांवों के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान कोरोना टीकाकरण की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। जहां सभी उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार की जांच करते हुए आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मेले में गोद भराई की रस्म तथा अन्नप्राशन रस्म भी अदा की गई।

इसके पूर्व स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद लोकसभा सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा तथा पूर्व विधायक संजय यादव ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर नेताद्वय ने केंद्र प प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उसकी उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर डॉक्टर एके तिवारी, डॉ व्यास कुमार, नपं चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा, ओम प्रकाश यादव के अलावा आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं।

Related posts

जन जन के सुखदायक राम

Ravi Sahu

जैसलपुर गाँव के प्राइमरी स्कूल में बाढ पीडि़तों को राहत सामग्री वितरण करते सीओ

Ravi Sahu

भोगनीपुर एसडीएम नीलिमा यादव ने संभाला चार्ज

Ravi Sahu

गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने के दौरान एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Ravi Sahu

किसान नगर से मैथा तक कई सालों से रोड खराब

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों के साथ थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Ravi Sahu

Leave a Comment