Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर _ शहर में जल आवर्धन और सीवरेज योजना शहर में बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए उसको लेकर

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

आम आदमी पार्टी बुरहानपुर ने नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शहर में जल आवर्धन योजना के तहत मुख्य मार्गो और वार्डओ में जो गड्ढे खोदे गए बरसात के चलते आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसके चलते कहीं बड़ी दुर्घटना होने का आकांक्षा है आम आदमी पार्टी बुरहानपुर द्वारा मांग की गई कि जल आवर्धन योजना का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी इस दौरान जिला अध्यक्ष रियाज फारूक खोकर जिला उपाध्यक्ष सादिक अख्तर जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह यूथ विगं जिला अध्यक्ष अब्दुल वसीम शेख जिला कोषाध्यक्ष मुल्ला शब्बीर हुसैन सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शादाब परवेज पूर्व जिला प्रवक्ता नईम अंसारी शेख नफीस अरबाज शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related posts

ग्राम पंचायत सतपारा में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ राजगढ़ युवक कांग्रेस जिला महासचिव उत्कर्ष गुप्ता ने लगाई गोवर्धन पर्वत,गिरिराज जी पैदल परिक्रमा

Ravi Sahu

चौकी पुलिस अमलाहा ने दबोचा 13वर्ष पुराना स्थाई वारंटी

Ravi Sahu

पैगम्बर ए इस्लाम – मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर नूपुर शर्मा पर एफ,आई,आर की मांग।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवला में किया गया पंचायत की स्थाई समिति का गठन राहुल गुप्ता की रिपोर्ट आज ग्राम पंचायत देवला में पंचायत की स्थाई समिति का गठन किया गया जिसमे सामान्य प्रशासन समिति , शिक्षा स्वास्थ एवम समाज कल्याण समिति , और निर्माण विकास समिति का गठन पंचों की सर्वसहमति से किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सचेत परियोजना समर्थन संस्था से आए रितेश राठौड़ के द्वारा सभी पंचों को एनिमेट वीडियो के माध्यम से पंचायत की समिति गठन की प्रक्रिया और सदस्यों के दायित्वों के बारे में बताया गया ताकि सभी पंच समिति में सदस्य बनने से पहले अपने अपने कार्यों और दायित्वों को समझ ले । उसके उपरांत सभी पंचों के द्वारा आपसी सहमति से तीनो समिति में पंचों को समिति का सदस्य बनाया गया किया गया । चार्ट शीट बना कर जो पंच जिस समिति का सदस्य हे उनको दी गई साथ ही पंचायत की दीवार पर चस्पा किया गया ताकि उस पंच की स्थाई कुर्सी लगाई जा सके जहा बैठ कर अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित कर सके । सचेत परियोजना समर्थन संस्था राजपुर ।

Ravi Sahu

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

asmitakushwaha

Leave a Comment