Sudarshan Today
DAMOH

धूम धाम से हुई प्रकृति शक्ति बड़ादेव की स्थापना साथ ही ग्रामीणों को मिला निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ

 

 

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

 

रविवार को ग्राम पंचायत समदई के अंतर्गत आने वाले ग्राम ररियों में गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ दमोह एवं ग्राम कमेटी ररियों के सानिध्य में एकदिवसीय सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोंड समाज के जन्मदाता सल्ला गांगरा प्रकृति शक्ति बड़ादेव की मूर्ति स्वरूप स्थापना की गई। सर्वप्रथम डीजे एवं गाजे बाजे के साथ गांव में खेर दाई के स्थान पर कलश यात्रा निकाली गई और खेर दाई की गोंगों पाट करके पूरे गांव में कलश यात्रा भ्रमण की गई। इसके बाद कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर पुनेमाचार्य बृजेश शाह परस्ते भुमका ने बड़ादेव ठाना में विशेष गोंगो पाट करके फड़ापेंन की स्थापना की गई।

साथ ही जिला आयुष चिकित्सा विभाग दमोह द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटेल के निर्देशन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण करते हुए चेकअप किया गया जिसमे शुगर, रक्तचाप, एनियमा, दस्त, बुखार, कमजोरी, जोड़े के दर्द गठिया बात, पेट दर्द, गैस, आदि अनेकों प्रकार की दवाएं वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग से निःशुल्क शिविर में डॉ. बी एम गौतम, डॉ. डी एस ठाकुर,डॉ. वाई पी गर्ग,डॉ. तपस्या उपाध्याय, कंपाउंडर रोशनी ठाकुर, बलवंत सिंह,हेमंत असराठी, सुनीता अहिरवार, ममता ठाकुर, महिला स्वास्थ्य कर्ता हेमलता रैकवार, सत्य राजपूत, राजकुमारी गौतम, ज्योति चौराहा, दवासाज ठा.अनरत सिंह ऐडाली, अमर सिंह ठाकुर शारदा पाण्डे दमयंती मुंडा कमलेश अठ्या, रमन हजारी, वर्ष चौबे आदि।जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी ड्रॉ राजकुमार पटेल ने आयुर्वेदिक औषधियां के रूप में पौधे भेंट किए। शिविर में लोगों दैनिक जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए योग अभ्यास भी करवाया जिससे आम जीवन में योग के द्वारा व्यक्ति निरोग रह सके।प्रमुख्य वक्ता के रूप में तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष तिरु. तुलाराम यादव ने अपने वक्तव्य में बड़ादेव चबूतरा निर्माण हेतु पचास हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिला पंचायत सदस्य तिरूमाय बबिता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते ने सामाजिक रीति रिवाजों एवं कुरीतियों पर चर्चा की।युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु. अनरत सिंह ऐडाली ने अपने वक्तव्य में समाज के युवाओं से आव्हान किया की सामाजिक क्रांति लाने के समाज को जगाने के लिए युवाओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा और सामाजिक कार्य के लिए पितृ शक्तियों के साथ युवा शक्तियों को आगे आना चाहिए। शिक्षक महेंद्र सिंह मरकाम सचिव ने अपने गोंडी रीति रिवाजों पर जोर देने की बात कही कहा की अपनी रीति रिवाजों एवं गोंडी संस्कृति को अपनाने की जरूरत है नहीं तो समाज अन्य लोगों की संस्कृति से जीवन में अपनाने से केवल गुलामी हाथ लगेगी। जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर ने समाज से आव्हान किया कि शासक बनने के लिए राजनेतिक पकड़ मजबूत करनी होगी,इस अवसर पर शामिल तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष तिरु. तुलाराम यादव, उपाध्यक्ष पूरन सिंह परस्ते, जिला पंचायत सदस्य बबिता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली (स्वास्थ्य विभाग), सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं उपसरपंच ठा. सुनील शाह ऐडाली, ग्राम जमुनिया से दीवान बबलू सिंह इरपाचे, जग्गन सिंह पहलवान, भज्जू सिंह ऐडाली जयस प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते, विमेलश सिंह ठाकुर, कमलेश सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच जगत यादव, अनेकों लोग शामिल हुए

Related posts

भगवती मानव कल्याण संगठन ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन कार्यवाही की माग

Ravi Sahu

तीर्थ क्षेत्र बेलाजी में आर्यिका दीक्षा संपन्न

Ravi Sahu

जल संरक्षण की दिलाई शपथ नशा मुक्ति अभियान में हुआ सम्मान

Ravi Sahu

संत रविदास बहुत परोपकारी तथा दयालु थे – नरेंद्र सिंह चंदेल फुटेरा वार्ड नंबर 4 में मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती

Ravi Sahu

जयंत मलैया और राहुल सिंह ने की प्रबुद्ध जनों से मुलाकात

Ravi Sahu

मंत्रियो की महानता,गौ शाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

Ravi Sahu

Leave a Comment