Sudarshan Today
sarni

बाघ मॉनिटरिंग के लिए एसटीआर का तीन सदस्यीय दल पहुंचा सारनी, रेस्क्यू की बन सकती है संभावना

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

इस बार हुआ रेस्क्यू तो सारनी में बनेगा तीन बार बाघ के रेस्क्यू रिकॉर्ड 

शनिवार 3 जून देर शाम एसटीआर की टीम सारनी पहुंची। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब बाघ का रेस्क्यू किया जाएगा। एसटीआर टीम के सदस्यों की मानें तो उनकी पहली कोशिश बाघ को सुरक्षित टाइगर रिजर्व में पहुंचाने की रहेगी। लगातार यदि बाघ का रिहायशी क्षेत्र के आसपास मूवमेंट रहा। कई कोशिशों के बावजूद भी अगर बाघ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नहीं पहुंचा पाता है। तो इस स्थिति में बाघ के रेस्क्यू की योजना बनाई जाएगी। गौरतलब रहे कि रिहायशी क्षेत्र से कुछ मीटर की दूरी पर बाघ के लगातार मूवमेंट से आम शहरी खौफजदा हैं। जिससे वन विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब रात के समय लोग घरों से निकलने से कतराते नजर आ रहे हैं। वहीं आम शहरी सावधानी बरत रहे हैं। सुबह-शाम टहलने जाने वाले लोग अब नजर नहीं आ रहे। इस बार यदि सारनी क्षेत्र से बाघ का रेस्क्यू हुआ तो यहां किसी क्षेत्र से एक ही बार बाघ के तीन बार रेस्क्यू का रिकॉर्ड कायम होगा। फिलहाल वन विभाग और एसटीआर की टीम मिलकर क्या योजना तैयार कर रही है। यह तो वही जाने मगर आने वाला समय बाघ को लेकर रोचक होने वाला है। मगर इन सब में आम शहरी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। 11 जगह लगाए गए ट्रैकिंग कैमरा जहां एक और बाघ को ट्रैकिंग चिप ना लगे होने के कारण वन विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर बाघ को ट्रैक करने 11 अलग-अलग जगहों पर ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए। बताया जा रहा है कि जिन स्थानों पर बाघ की लगातार मूवमेंट नजर आ रही है। उन स्थानों पर 11 अलग-अलग जगह ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं। मगर बाघ की चालाकियों के आगे ट्रैकिंग कैमरे भी बेअसर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक कैमरे में बाघ का एक भी दृश्य कैद नहीं हो पाया है। इनका कहना है एसटीआर टीम देर शाम सारनी पहुंची है। बाघ को लेकर आगे की कार्य योजना तैयार की जा रही है।जमाल सिंह धारवे एसडीओ सारनी एसटीआर की टीम बाघ की मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। बाघ को वापस टाइगर रिजर्व पहुंचाना पहली प्राथमिकता है। विपरीत परिस्थितियों में बाघ के रेस्क्यू की योजना बनाई जाएगी। एल कृष्णमूर्ति डायरेक्टर एसटीआर होशंगाबाद

Related posts

चोर बार-बार बना रहे पानी की पाइप लाइन को निशाना, जलापूर्ति हो रही बाधित

Ravi Sahu

सावन माह के तृतीय सोमवार सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार

Ravi Sahu

“मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक नई समय सारणी 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा जोखिम, नई समय सारणी जारी”

Ravi Sahu

विधायक ने 1 करोड़ से ज्यादा के निमार्ण कार्यों का किया भूमिपूजन, फुटबाल ग्राउंड में मंगल भवन का लोकार्पण

Ravi Sahu

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

आज सांसद-विधायक करेंगे श्री मठारदेव बाबा के मेले का उद्घाटन, अध्यक्ष- सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा

Ravi Sahu

Leave a Comment