Sudarshan Today
sarni

चोर बार-बार बना रहे पानी की पाइप लाइन को निशाना, जलापूर्ति हो रही बाधित

 क्षेत्र में संचालित कबाड़खानों को बंद करने की उठ रही मांग

सुदर्शन टुडे सारनी।

बीती रात तिरुपति बालाजी वार्ड 12 गुरुद्वारे के पास लगभग 10 मीटर पानी की पाइप लाइन को काट कर ले जाने में चोर सफल रहे। इसके चलते पूरा दिन शॉपिंग सेंटर, वार्ड क्रमांक 12 समेत कुछ कॉलोनियों में जलापूर्ति बाधित रही। 10 मीटर पाइपलाइन चोरी होने से वार्ड क्रमांक 12 शॉपिंग सेंटर के रहवासियों को जल संकट से जूझना पड़ा। जब दिन भर पूरे मार्केट में पानी नहीं पहुंच पाया। तब मार्केट के व्यापारी अपने अध्यक्ष को लेकर सिविल ऑफिस पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने व्यापारियों को बताएं कि किस तरह बार-बार चोर पानी की पाइप लाइन को निशाना बना रहे हैं। चोर तो पानी की पाइपलाइन का कुछ हिस्सा काट कर ले जाते हैं। जिससे उन्हें भी कुछ खासा मुनाफा नहीं होता है। लेकिन सिविल विभाग की मुश्किलें बढ़ जाती है। साथी ही रहवासियों को भी जल संकट से जूझना पड़ जाता है। मगर यह सब बात चोरों को कौन समझाए। इसके बाद सिविल विभाग के माध्यम से पाइपलाइन मरम्मत का कार्य किया गया। संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही लोगों को जलापूर्ति की जाएगी। इसके बाद सतपुड़ा व्यापारी संघ के व्यापारी सारनी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद ज्ञापन सौंफ चोरियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई। इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित छोटे-छोटे कबाड़ खानों को बंद करने की मांग की। जैसे ही क्षेत्र में कबाड़खानों पर अंकुश लग जाएगा। वैसे वैसे ही चोरियों पर भी आपने अंकुश लगना प्रारंभ हो जाएगा।इनका कहना है पाइपलाइन चोरी की शिकायत की गई है। पाइप लाइन का पता लगाया जाएगा और चोरों को पकड़ने का कार्य किया जाएगा।

रत्नाकर हिंगवे थाना प्रभारी सारनी

Related posts

राख से लाख का सफर खाक, सोनू के गोदाम से लाखों की नकली खाद बरामद

Ravi Sahu

अरविंदों कंपनी पिछले 1 वर्ष से कर रही मजदूरों का शोषण – सत्यान मंडल

Ravi Sahu

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

इकाई क्रमांक 10 ने 250 दिन अनवरत विद्युत उत्पादन कर किया कीर्तिमान स्थपित 

Ravi Sahu

कोल नगरी में बिखरेगी लोकरंग की छटा दो दिवसीय कजरी महोत्सव आज से

Ravi Sahu

नायब तहसीलदार के निरीक्षण उपरांत सुधरी गौशाला की व्यवस्था

Ravi Sahu

Leave a Comment