Sudarshan Today
sarni

इकाई क्रमांक 10 ने 250 दिन अनवरत विद्युत उत्पादन कर किया कीर्तिमान स्थपित 

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250,250 मेगावाट की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने सतत 236 घंटे विद्युत उत्पादन करने का प्रादेशिक रेकॉर्ड कायम कर प्रदेश की विद्युत् आपूर्ति मे अहम योगदान दीया है,सारनी पॉवर हाउस की दोनो इकाइयों द्वारा विद्युत उत्पादन का रेकॉर्ड कायम करने पर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक मनजीत सिंह ने सारनी प्लांट के मुख्य अभियन्ता सहित श्रमिको अधिकारियो को बधाई दी है। विदित हो की इकाई क्रमांक 11 ने 15 अक्टूबर से 6 जून 2023 तक 234 दिन के रेकॉर्ड को ध्वस्त कर कुल 236 दिन 12 घंटे विद्युत उत्पादन सतत किया वहीं इकाई क्रामक 10, 15 अक्टूबर से 21 जून 2023 तक सतत विद्युत उत्पादन करते हुए ऐतिहासिक 250 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित करने पर प्रबन्ध निदेशक मनजीत सिंह ने सारनी पहुंचकर मुख्य अभियन्ता व्ही के कैथवार,अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण यंत्री एस एन सिंह समेत अधिकारियो,कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिको को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भविष्य मे भी लगन, परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा की है। गुरुवार डोपहर सीएमडी ने कोल हैंडलिंग प्लॉट का निरीक्षण कर मुख्य अभियंता कार्यालय सारनी मे अधिकारीयो की बैठक ले विद्युत इकाइयों के संचालन को लेकरआवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts

सीएचपी कार्यपालन अभियंता ने नाकाम किए कोल माफियाओं के मंसूबे

Ravi Sahu

रैली निकालकर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Ravi Sahu

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त 2 किसानों ने कब्जा कर बोई थी गन्ने की फसल।

Ravi Sahu

लोकनाथ कंपनी के कुछ कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में

Ravi Sahu

बाघ के पगमार्क मिले हैं दहशत में ना आए सतर्क रहे लोग  वन विभाग कुछ दिन सुबह-शाम टहलने ना जाए वन लोग विभाग ने दी हिदायत

Ravi Sahu

Leave a Comment