Sudarshan Today
sarni

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

 

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

सारनी। क्षेत्र में चर्चित 5 साल पुराने 420 के मामले में चंद्र किशोर देशमुख पर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद शिकायतकर्ता लवटन राम से पुलिस ने मूल दस्तावेज मांगे गए थे। जिन्होंने सभी दस्तावेज थाना सारनी में जमा कर दिए थे। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध चालन कोर्ट में पेश करने के दौरान बैंक की पासबुक और एफडी की मूल प्रति नदारद मिली। जिसके कारण शिकायतकर्ता को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बाद एक बार पुनः लोटन राम ने थाना सारनी में शिकायत कर दस्तावेजों को मूल प्रति वापस मांगने के लिए आवेदन किया है। पाथाखेड़ा निवासी लवटन राम ने बताया कि चंद्र किशोर देशमुख के खिलाफ मेरे द्वारा थाना सारनी में शिकायत करने के बाद उस पर 420 का मामला पुलिस ने पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्रवाई की गई। जिसमें मेरे द्वारा बैंक की पासबुक और एफडी की मूल प्रति भी जमा की गई थी। चालन की डायरी पेश करने के दौरान यह दस्तावेज नदारद मिले है। जिससे मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र देखकर मूल दस्तावेज की मांग की है।

Related posts

1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक खनन पर एनजीटी की रोक 

Ravi Sahu

नायब तहसीलदार के निरीक्षण उपरांत सुधरी गौशाला की व्यवस्था

Ravi Sahu

जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, पेसा एक्ट की जानकारी दी

Ravi Sahu

ऑफिसर्स कॉलोनी और राख बांध पर बाघ का लगातार मूवमेंट 

Ravi Sahu

अरविंदों कंपनी पिछले 1 वर्ष से कर रही मजदूरों का शोषण – सत्यान मंडल

Ravi Sahu

चोर बार-बार बना रहे पानी की पाइप लाइन को निशाना, जलापूर्ति हो रही बाधित

Ravi Sahu

Leave a Comment